दंतेवाड़ा में 18 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

दंतेवाड़ा. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में बुधवार को तीन महिला नक्सलियों समेत 18 नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली भैरमगढ़ और मलांगेर एरिया कमेटी में सक्रिय थे. उन्होंने बताया कि ये नक्सली पुलिस के पुनर्वास अभियान ‘लोन वर्राटू’ (अपने घर/गांव वापस लौटो) से प्रभावित हैं तथा माओवादियों की खोखली विचारधारा से निराश हैं.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि माओवादियों के खिलाफ सड़कें खोदने, सड़कों को अवरुद्ध करने के लिए पेड़ गिराने तथा नक्सलियों द्वारा बुलाए गए बंद के दौरान पोस्टर और बैनर लगाने का आरोप है. उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को राज्य सरकार की आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति के अनुसार सुविधाएं प्रदान की जाएंगी. अधिकारियों ने बताया कि इसके साथ ही, जून 2020 में शुरू किए गए पुलिस के ‘लोन वर्राटू’ (अपने घर/गांव वापस लौटो) अभियान के तहत अब तक जिले में 738 नक्सली मुख्यधारा में शामिल हो चुके हैं, जिनमें से 177 पर इनाम घोषित था.

Back to top button