सरहद पार से ड्रोन में फेंकी 2 किलो आईस ड्रग, एक चीनी पिस्तौल बरामद…

अमृतसर: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के दिशा-निर्देशों पर नशों के विरुद्ध शुरु की गई जंग के दौरान सरहद पार से नशीले पदार्थों की तस्करी के नेटवर्क को बड़ा झटका देते हुए पंजाब पुलिस ने 2 किलो आईस ड्रग (मेथामफेटामाईन) बरामद करने के उपरांत मुख्य दोषी को गिरफ़्तार करके पाकिस्तान आधारित समग्गलरों द्वारा सरहद पार से चलाए जा रहे नशा और हथियारों की तस्करी के रैकेट का पर्दाफाश किया है।

पंजाब के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डीजीपी) गौरव यादव ने आज यहाँ यह जानकारी साझा करते हुए बताया कि पकड़े गए समग्लर की पहचान सिमरनजीत सिंह उर्फ सिमर मान निवासी गाँव गग्गड़माल अमृतसर के तौर पर हुई है। पुलिस टीमों ने आईस ड्रग की खेप को ज़ब्त करने के अलावा उसके कब्ज़े से एक अति-आधुनिक . 30 बोर का चीनी पिस्तौल और पाँच जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं।

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि प्राथमिक जांच से पता लगा है कि गिरफ़्तार मुलजिम पाकिस्तान आधारित तस्कर पठान और आमेर के सीधे संपर्क में था, जो उसे ड्रोन के द्वारा सरहद पार से आईस ड्रग्ज़ और हथियार सप्लाई कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गिरफ़्तार किये गए मुलजिम राज्य भर में आईस ड्रग्ज़ की सप्लाई करते थे, जबकि उसके पिछले और अगले संबंधों के बारे में जानकारी पता लगाने के लिए जांच जारी है।

Related Articles

Back to top button