आप का कांग्रेस से कोई समझौता नहीं, ‘इंडिया’ गठबंधन केवल लोकसभा चुनाव के लिए था : केजरीवाल

अहमदाबाद. कांग्रेस पर गुजरात में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी की मदद करने का आरोप लगाते हुये आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी पार्टी का मुख्य विपक्षी दल के साथ अब कोई समझौता नहीं है. केजरीवाल ने कहा कि कांग्रेस की अगुवाई वाली विपक्षी ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (‘इंडिया’) केवल लोकसभा चुनावों के लिए था.

दिल्ली के मुख्यमंत्री रह चुके आप सुप्रीमो ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि आप 2027 का गुजरात विधानसभा चुनाव लड़ेगी और जीतेगी, क्योंकि राज्य के लोगों के पास अब भाजपा और कांग्रेस के अलावा एक और विकल्प है. केजरीवाल ने कहा, ”हमारा कांग्रेस के साथ कोई गठबंधन नहीं है. अगर कोई गठबंधन था, तो उन्होंने विसावदर में उपचुनाव क्यों लड़ा? वे हमें हराने आए थे. भाजपा ने हमारे वोट काटकर आप को हराने के लिए कांग्रेस को भेजा था.” उन्होंने कहा, ”जब कांग्रेस विफल हुई, तो भाजपा ने उन्हें फटकार भी लगाई. ‘इंडिया’ गठबंधन केवल लोकसभा चुनावों के लिए था. अब हमारी तरफ से कोई गठबंधन नहीं है.”

प्रदेश के जूनागढ़ जिले की विसावदर सीट पर पिछले महीने हुए उपचुनाव में आप नेता गोपाल इटालिया ने भाजपा के किरीट पटेल को 17,000 से अधिक मतों से हराया था. कांग्रेस उम्मीदवार नितिन रनपरिया को केवल 5,501 मतों से संतोष करना पड़ा और वह तीसरे स्थान पर रहे थे. केजरीवाल ने दावा किया कि भाजपा ने अपने 30 साल के शासन में गुजरात को बर्बाद कर दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस विपक्ष के तौर पर विफल रही है क्योंकि वह भाजपा को सत्ता में बने रहने में मदद कर रही है.

आप नेता ने दावा किया, ”चाहे किसान हों, युवा हों या मध्यम वर्ग, समाज का हर वर्ग भाजपा से नाखुश है. बेरोजगारी के बावजूद आधे से ज़्यादा पद खाली पड़े हैं और नौकरियां केवल संविदा के आधार पर दी जा रही है. इसके बावजूद भाजपा चुनाव जीत रही है क्योंकि लोगों के पास कोई विकल्प नहीं था.” उन्होंने कहा,”लोग कहते थे कि ‘हम भाजपा को हराना चाहते हैं, लेकिन वोट किसे दें?’ सबको पता है कि कांग्रेस उनकी जेब में है. एक तरह से कांग्रेस को हर चुनाव में भाजपा को जिताने का ठेका दे दिया गया है. कांग्रेस अपना यह काम बखूबी करती है.” केजरीवाल ने दावा किया कि विसावदर उपचुनाव के बाद आम आदमी पार्टी इन दोनों दलों के लिए एक मजबूत विकल्प के रूप में उभरी है और लोगों को ‘आप’ से उम्मीदें हैं.

उन्होंने कहा कि भाजपा को सत्ता से हटाने के लिए आप कार्यकर्ता गुजरात में जोरदार प्रचार करेंगे और 2027 के विधानसभा चुनावों से पहले लोगों को समझाने के लिए अगले ढाई साल तक घर-घर जाएंगे. उन्होंने कहा, ”आज से हम ‘गुजरात जोड़ो अभियान’ शुरू कर रहे हैं, जिसके तहत लोग हमारे नंबर पर मिस्ड कॉल देकर आप से जुड़ सकते हैं. हमारे कार्यकर्ता हर घर में जाएंगे. आप युवाओं की पार्टी है. मैं युवाओं से अपील करता हूं कि जो लोग भ्रष्टाचार मुक्त गुजरात चाहते हैं, वे बड़ी संख्या में हमारे साथ जुड़ें.” गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा में इस समय भाजपा के 162, कांग्रेस के 12 और आप के पांच सदस्य हैं. एक सीट समाजवादी पार्टी के पास है, जबकि दो सदस्य निर्दलीय है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button