अक्षय तृतीया आज: बाजारों में उमड़ी भीड़, जमकर हो रही है खरीदारी…

रायपुर: छत्तीसगढ़ में अक्ति त्योहार यानी अक्षय तृतीया का अच्छा माहौल रहता है। इस दिन छत्तीसगढ़ में गुड्डा-गुडिया (पुतरा- पुतरी) की शादी करने की परंपरा है। इस दिन सभी मांगलिक कार्य शुभ माना जाता है। बताया जा रहा है कि राजधानी रायपुर का बाजार अक्ती त्योहार के लिए सज गया है। गुड्डे-गुडिया की जमकर बिक्री हो रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को छत्तीसगढ़ में सभी मांगलिक कार्य के लिए शुभ माना जाता है, इसलिए राजधानी रायपुर का बाजार अक्ती त्योहार के लिए सज गया है। गांव से लेकर शहर तक अक्ती त्योहार का रंग दिखाई दे रहा है। मांगलिक कार्य के अलावा किसान आज के दिन माटी पूजन दिवस के रूप में मनाते है। किसानों के लिए भी अक्षय तृतीया काफी अहम है।

इस वर्ष 10 मई को यह पर्व है, जिसके चलते 15 दिनों पहले से ही बाजारों को सजाया जा चुका है। फूटकर व्यापारी अपनी दुकानों में इसे सजा चुके हैं। इस वर्ष कीमतों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई है। बीते वर्ष की तरह इस वर्ष भी कीमत यथावत है, 50-100 रूपये जोड़ी के हिसाब से इनकी बिक्री की जाने की तैयारी में कुम्हार जुट चुके हैं।

Related Articles

Back to top button