एमसीडी के सभी अस्थायी कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा: मुख्यमंत्री केजरीवाल

नयी दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरंिवद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के सभी अस्थायी कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा। वह एमसीडी के कर्मचारियों को समय पर वेतन भुगतान के लिए नगर निगम द्वारा आयोजित एक अभिनंदन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

केजरीवाल ने कहा कि एमसीडी के कर्मचारियों को पिछले दो महीने से समय पर वेतन मिल रहा है और नगर निगम का कर संग्रह भी बढ़ा है क्योंकि ‘‘यहां एक ईमानदार व्यवस्था का शासन है’’। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 370 नए नियमित कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र सौंपा।

केजरीवाल ने कहा कि एमसीडी के कर्मचारी और अधिकारी अगले दो-तीन साल में दिल्ली को देश का ‘‘सबसे स्वच्छ’’ शहर बनाएंगे।
उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों को राष्ट्रीय राजधानी में जारी स्वच्छता अभियान से जोड़ा जाएगा और इसे अगले कुछ महीने में साफ एवं स्वच्छ बनाया जाएगा। आम आदमी पार्टी (आप) शासित एमसीडी में महापौर शैली ओबराय और शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज भी त्यागराज स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button