अमेरिका ने इजराइली हमले में आम नागरिकों के मारे जाने की निंदा की, नीति को लेकर कोई बदलाव नहीं

वांिशगटन:> अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय एवं आवास व्हाइट हाउस ने गाजा के शहर रफह पर इजराइल के हवाई हमले में बड़ी संख्या में लोगों के मारे जाने की घटना की ंिनदा की लेकिन कहा कि वह इजराइल की कार्रवाइयों को लेकर नीतियों में कोई बदलाव नहीं करेगा।

अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि इजरायल ने भविष्य में हथियारों को पाने के लिए राष्ट्रपति जो बाइडन की ओर से निर्धारित दायरे को पार नहीं किया है और अमेरिका को ऐसा लगता है कि वह शहर में व्यापक पैमाने में जमीनी आक्रमण नहीं करेगा।

किर्बी ने कहा, ‘‘हम जो भी देख रहे हैं उससे ऐसा लगता है कि वे रफह के आबादी वाले इलाके में कोई बड़ा जमीनी अभियान नहीं चला रहे हैं।’’ उन्होंने रफह में हवाई हमले में हुए जानमाल के नुकसान को ‘दिल दहला देने वाला’ और ‘भयावह’ करार दिया और कहा कि अमेरिका इस हमले के संबंध में इजराइल द्वारा की जा रही जांच के परिणामों को देख रहा है, जिसमें कहा गया है कि हमास के दो लड़ाकों पर सफल हमले के बाद हुए दूसरे धमाके में आम नागरिक मारे गए।

किर्बी ने कहा, ‘‘इस हमले में हमास के दो सरगना मारे गए, जो हमलों के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार हैं। हमने कई बार यह भी कहा है कि इजराइल को आम लोगों की जान बचाने के लिए हर संभव एहतियात बरतना चाहिए।’’

यह पूछे जाने पर कि हमले को देखते हुए अमेरिका की नीतियों में बदलाव आएगा, किर्बी ने कहा ‘‘नीति में बदलाव के बारे में कोई जानकारी नहीं है।’’ इजराइल द्वारा गाजा के रफह शहर पर सोमवार रात और मंगलवार को किए गए हमले में कम से कम 37 लोगों की मौत हो गई है।

चश्मदीदों, आपात सेवा र्किमयों और अस्पताल के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। यह वह इलाका है जहां कुछ दिन पहले विस्थापित फलस्तीनियों के शिविर में आग लग गई थी। इजराइली सेना के मुताबिक, रविवार को विस्थापितों के शिविर में आग फलस्तीनी आतंकवादियों के हथियारों से हुए विस्फोटों के कारण लगी होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button