
रायगढ़. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में तालाब में नहाने के दौरान एक हाथी शावक की डूबने से मौत हो गई. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. धरमजयगढ़ वन मंडल के वनमंडलाधिकारी जितेंद्र उपाध्याय ने बताया कि यह हादसा कल उस समय हुआ, जब विचरण कर रहे लगभग 22 हाथियों का झुंड छाल रेंज के औरानारा स्थित तालाब में नहाने गया था.
उन्होंने बताया कि इस दौरान एक वर्ष से भी कम उम्र की एक मादा हाथी शावक की पानी में डूबने से मौत हो गई जिसके शव को अन्य हाथियों ने खींच कर बाहर निकाला. उपाध्याय ने बताया कि जंगल के भीतर स्थित इस तालाब की गहराई 10-12 फुट है.
वनमंडलाधिकारी का कहना है कि जब वन विभाग को मामले की जानकारी मिली तब उसके एक दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया. आज सुबह तीन चिकित्सकों के दल ने हाथी शावक का पोस्टमार्टम किया तथा जंगल में ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया. उपाध्याय ने बताया कि चिकित्सकों के अनुसार हाथी शावक की मौत पानी में डूबने से हुई है. उन्होंने बताया कि धरमजयगढ़ वन मंडल में लगभग 50 हाथियों का झुंड अलग अलग विचरण कर रहा है. वन विभाग आसपास के गांवों में मुनादी कर ग्रामीणों को सतर्क कर रहा है.



