आतिशी ने विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए चंदा अभियान शुरू किया

नयी दिल्ली. दिल्ली की मुख्यमंत्री और कालकाजी से आम आदमी पार्टी (आप) की उम्मीदवार आतिशी ने विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए रविवार को चंदा अभियान शुरू किया और कहा कि उन्हें उम्मीद है कि लोग उनकी पार्टी की काम और ईमानदारी की राजनीति का समर्थन करेंगे. आतिशी ने यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए चंदे के लिए एक ऑनलाइन लिंक जारी किया और कहा कि उन्हें चुनाव लड़ने के लिए 40 लाख रुपये की जरूरत है.

उन्होंने कहा कि ‘आप’ ने हमेशा आम आदमी के छोटे-छोटे दान की मदद से चुनाव लड़ा है, जिससे उसे काम और ईमानदारी की राजनीति करने में मदद मिली है. आतिशी से जब भाजपा के इस दावे के बारे में पूछा गया कि कैग ने दिल्ली सरकार की रद्द हो चुकी आबकारी नीति के कारण 2,026 करोड़ रुपये का घाटा होने का अनुमान लगाया है, तो उन्होंने कहा, “दिल्ली में 10 साल तक सत्ता में रहने के बावजूद आप के पास भ्रष्टाचार का कोई पैसा नहीं है. हम दिल्ली और देश के लोगों के समर्थन से चुनाव लड़ेंगे, जैसा कि पिछले चुनावों में किया गया है.”

भाजपा पर निशाना साधते हुए आतिशी ने कहा, “शायद उन्होंने अपने दोस्तों से और सरकारी ठेकों के माध्यम से पर्याप्त धन एकत्र कर लिया है और उन्हें चुनाव लड़ने के लिए धन इकट्ठा करने की आवश्यकता नहीं है.” उन्होंने कहा कि किसी मुख्यमंत्री के लिए “बेईमान तरीकों” से धन जुटाना आसान है, लेकिन आप ऐसा करने से इनकार करती है.

उन्होंने कहा, “अगर हमने ठेकेदारों से पैसा लिया होता तो फ्लाईओवर कुछ ही महीनों में टूट जाते और ईमानदारी के बिना हम सरकारी स्कूलों, अस्पतालों में सुधार नहीं कर सकते थे या दिल्लीवासियों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवा प्रदान नहीं कर सकते थे.” कालकाजी विधानसभा सीट से फिर से चुनाव लड़ रहीं आतिशी का मुकाबला पूर्व सांसद व भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी से है. दिसंबर में ‘आप’ के वरिष्ठ नेता और जंगपुरा से पार्टी उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने एक ‘क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म’ शुरू कर प्रचार अभियान के लिए लोगों से वित्तीय मदद मांगी थी. इस बीच, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि 2013 से चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी (आप) अब अपने नौवें चुनाव में भाग ले रही है.

उन्होंने कहा, “आप नेताओं द्वारा क्राउडफंडिंग के जरिए चुनावी चंदा जुटाने के बारे में जो विमर्श फैलाया जा रहा है, उससे दिल्ली की जनता हैरान है.” उन्होंने कहा कि भाजपा जल्द ही चुनाव आयोग से अनुरोध करेगी कि वह क्राउडफंडिंग के जरिए धन जुटाने का दावा करने वाले उम्मीदवारों के धन के स्रोतों की पुष्टि करे और मतदान से पहले लोगों के सामने ये विवरण प्रस्तुत करे.

उन्होंने आरोप लगाया, “जनता यह सवाल कर रही है कि क्या क्राउडफंडिंग का विचार शराब घोटाले, गोवा चुनाव के बचे हुए धन या पंजाब में उगाही जा रही धनराशि से जुड़ा है.” दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए पांच फरवरी को मतदान होगा और परिणाम आठ फरवरी को घोषित किए जाएंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button