बैडमिंटन: एशिया अंडर 17 और अंडर 15 में तीन भारतीयों के पदक पक्के

नयी दिल्ली: भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों जगशेर ंिसह खांगुरा, बोरनिल आकाश चांगमइ और तन्वी शर्मा ने चीन के चेंगडू में चल रही बैडंिमटन अंडर 17 और अंडर 15 जूनियर चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

लड़कों के अंडर 15 वर्ग में जगशेर ने चीन के एमए चू शुआन को 21 . 14, 21 . 13 से हराया जबकि बोरनिल ने कोरिया के पार्क जुंग बिन को 21 . 19, 22 . 20 से मात दी। तन्वी शर्मा ने चीनी ताइपै की लियाओ जुइ चि को 20 . 22, 21 . 15, 21 . 15 से हराया।

लड़कियों के अंडर 17 युगल वर्ग में तन्वी और रेशिका को चीन की फू शिन यि और किन शि यांग ने 21 . 10, 22 . 20 से मात दी। जगशेर और बोरनिल लड़कों के अंडर 15 सेमीफाइनल में आमने सामने होंगे जबकि तनवी का सामना लड़कियों के अंडर 17 सेमीफाइनल में थाईलैंड की अन्यापत पी से होगा।

Related Articles

Back to top button