बिहार आयाराम-गयाराम की राजनीतिक प्रयोगशाला बन गया है: खरगे का नीतीश पर परोक्ष प्रहार

पूर्णिया. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अपने पुराने सहयोगी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम लिए बिना उनपर परोक्ष रूप से कटाक्ष करते हुए मंगलावार को कहा कि लोकतंत्र की जन्म भूमि माने जाने वाले बिहार में आज मौक.ापरस्ती, लोभ-लालच की राजनीति हावी हो गई है और यह आयाराम-गयाराम की राजनीतिक प्रयोगशाला बन गया है. दृश्यता कम होने के कारण अपने विमान के नहीं उतर पाने पर खरगे ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ”भारत जोड़ो न्याय यात्रा” के क्रम में पूर्णिया में एक रैली को अपने एक वीडियो संदेश के जरिए संबोधित किया.

खरगे ने कहा, ”बिहार लोकतंत्र की जन्म भूमि है. भगवान बुद्ध को यहीं ज्ञान मिला. यह महावीर और श्री गुरु गोबिंद सिंह की जन्मभूमि है. यह भूमि डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद, मजहरूल हक, बाबू जगजीवन राम, जेपी और कर्पूरी ठाकुर से लेकर अनगिनत दिग्गजों एवं स्वतंत्रता सेनानियों की है.” उन्होंने कहा, ”बड़े दुख के साथ कहना पड़ता है कि आज इस भूमि पर मौक.ापरस्ती और लोभ-लालच की राजनीति हावी हो गई है. जो बिहार दुनिया को प्रकाश देता था, उसकी पहचान अब आयाराम-गयाराम की राजनीतिक प्रयोगशाला के रूप में हो गयी है. पर हमारे पैर छोटे-मोटे कारणों से डगमगाने वाले नहीं हैं. कोई रहे या जाए, हम अपने उसूलों को छोड़नेवाले नहीं हैं. हम में महात्मा गांधी, सरदार पटेल, राजेंद्र बाबू और मौलाना आज.ाद की रूह है. हम इन्हें क.ायम रखने के लिए आख.रिी सांस तक लड़ेंगे.” खरगे ने नीतीश कुमार का नाम लिए बिना उनके विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन से निकल जाने की ओर इशारा करते हुए कहा, ”कांग्रेस पार्टी ने किसी को धोखा नहीं दिया. किसी को सम्मान देने में कमी नहीं रखी.”

उन्होंने नीतीश कुमार के महागठबंधन से नाता तोडकर राजग में शामिल हो जाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर प्रहार करते हुए कहा, ”महागठबंधन की सरकार ने वर्षों से ठप विकास यात्रा को गति देने का प्रयास किया, तो मोदी और शाह को चुभ गया, उन्हें पसंद नहीं आया. उन्होंने बिहार के सम्मान और स्वाभिमान के साथ खिलवाड़ किया.”

खरगे ने कहा, ”बिहार के विकास के लिए केंद्र की कांग्रेस नीत पिछली संप्रग सरकार के शासनकाल में दो लाख करोड रुपए दिये गये थे जिससे छह पावर प्रोजेक्ट, नेशनल हाईवे, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत कई बड़े काम हुए. लेकिन मोदी सरकार जी ने बिहार के साथ हमेशा सौतेला व्यवहार किया. जो मदद मिलती थी, वह बंद हो गयी.” उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले एक लाख 15 हज.ार करोड़ रुपये देने की घोषणा मोदी जी ने पटना के गांधी मैदान में की, पर वो पैसा कहाँ गया, कोई नहीं जानता.

खरगे ने कहा, ”बिहार ने 40 में से 39 सांसद भाजपा गठबंधन को दिये, लेकिन मोदीजी ने बिहार की जनता को इसके बदले में कुछ नहीं दिया. बिहार को पीछे ही धकेला.” उन्होंने पूर्णिया की सभा में आए लोगों से कहा कि इस इलाक.े की एकता को तोड़ने के लिए भाजपा अल्पसंख्यक और बहुसंख्यक का कार्ड खेलती है लेकिन आप लोगों को बहुत सावधान रहना है क्योंकि कट्टरता से कभी किसी देश या किसी कौम का भला नहीं हो सकता.

खरगे ने कहा, ” 2014 और 2019 के मुक.ाबले में आज कांग्रेस बहुत मज.बूत स्थिति में है. इसी से बेचैन भाजपा उसके सहयोगी दलों को तोड़ने और उनमें दरार डालने में लगी है. ईडी, सीबीआई, आयकर विभाग सभी जुटे हैं. महाराष्ट्र और बिहार में जो हुआ वो खेल जारी रहेगा.” उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री लालू जी के परिवार को भी परेशान किया जा रहा है और झारखंड के मुख्यमंत्री के खिलाफ भी ईडी का दुरुपयोग कर वहां की सरकार को अस्थिर करने का खेल खेला जा रहा है. खरगे ने आरोप लगाया कि मोदी जी ने बेरोजगारी, महंगाई जैसे सवालों पर जो वायदे किए थे,उन्होंने पिछले 10 सालों में उसके उलट काम किया.

उन्होंने कहा, ”आरएसएस-भाजपा बराबरी की बात केवल भाषणों में करती है. हकीकत में वे अमीरों को और अमीर और गरीबों को और गरीब बनाते हैं. उद्योगपतियों को मालामाल करने के लिए सालों में बने राष्ट्र की संपत्तियों उनके हवाले करने में संकोच नहीं करते हैं.” उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर इशारा करते हुए कहा, ”आप जानते है कि हम आज राजनीति के ऐसे दौर से गुज़र रहे हैं, जब बड़े-बड़े लोग अपने स्वार्थ में, छोटे छोटे फ.ायदे के लिए अपनी ज.मीर का सौदा कर लेते हैं. पर हमारे बीच एक ऐसा व्यक्ति भी है जो सिफ.र् सिद्धांतों की राजनीति करता है. जो राजनीति के माध्यम से लोगों को सिफ.र् देने की सोचता है, कभी कुछ पाने की नहीं सोचता है. ” खरगे ने कहा ,”हमारे लिए यह गर्व की बात है कि राहुल जी ने हर एक भारतीय को सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय दिलवाने का संकल्प लिया है. मुझे विश्वास है कि आप भारत जोड़ो न्याय यात्रा के विचारों को घर-घर तक पहुंचाएंगे.”

गोडसे का महिमामंडन करने वालों को भारत की अवधारणा को परिभाषित नहीं करने दिया जाएगा: कांग्रेस

कांग्रेस ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर मंगलवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि जो लोग बापू के हत्यारे नाथूराम गोडसे का महिमामंडन करते हैं, उन्हें भारत की अवधारणा को परिभाषित करने की इजाजत नहीं दी जाएगी. कांग्रेस ने साथ ही कहा कि राष्ट्रपिता को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि ”सच्चाई और सद्भाव की लौ” को ”नफरत की आंधी” में बुझने न दिया जाए.

कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ”हम हमारे राष्ट्र के नैतिक संरक्षक बापू को शहीद दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. हमें उन लोगों के खिलाफ लड़ने की प्रतिज्ञा लेनी चाहिए जो समभाव और सर्वोदय पर आधारित उनके आदर्शों को नष्ट करना चाहते हैं.” उन्होंने कहा, “आइए, हम ‘अनेकता में एकता’ वाले भारत की रक्षा के लिए हर संभव कोशिश करें और अपने लोगों के बीच न्याय, समानता और भाईचारा सुनिश्चित करें.”

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ‘एक्स’ पर लिखा, ”आज ही के दिन नफ.रत और हिंसा की विचारधारा ने देश से उनके पूज्य बापू को छीना था और आज वही सोच उनके सिद्धांतों और आदर्शों को भी हमसे छीन लेना चाहती है लेकिन नफरत की इस आंधी में, सत्य और सद्भाव की लौ को बुझने नहीं देना है. यही गांधी जी को हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी.” कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “76 साल पहले आज ही के दिन नफ.रत फ.ैलाने वाली शक्तियों ने महात्मा गांधी की हत्या कर दी थी. उन्हें याद करने के लिए आज सुबह बिहार के अररिया में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के शिविर स्थल पर प्रार्थना सभा आयोजित की गई.”

उन्होंने कहा, ”उस विचारधारा और उसे मानने वालों के ख.लिाफ. हमारी लड़ाई जारी रहेगी, जिन्होंने महात्मा गांधी के जीवनकाल में तो उनका विरोध किया, उन्हें नकारा और अंत में उनकी हत्या की लेकिन अब उनकी विरासत को हथियाने का प्रयास कर रहे हैं.” रमेश ने यह भी कहा, “जो लोग गोडसे का महिमामंडन करते हैं, उन्हें भारत की अवधारणा को परिभाषित करने की इजाज.त न तो दी जानी चाहिए और न ही दी जाएगी.” राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 1948 में नाथूराम गोडसे ने हत्या कर दी थी.

भाजपा के पास बेरोजगारी का समाधान नहीं, ‘मोदी की गारंटी’ एक जुमला है : प्रियंका गांधी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने मंगलवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पास देश के सबसे बड़े मुद्दे बेरोजगारी का कोई समाधान नहीं है और ‘मोदी की गारंटी’ जैसी बातें ”सिर्फ जुमला” हैं. वाद्रा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक वीडियो भी साझा किया जिसमें बड़ी संख्या में लोग इजराइल में नौकरी पाने के मकसद से कतारबद्ध नजर आ रहे हैं.

प्रियंका गांधी ने कहा, “अगर कहीं पर युद्ध के हालात हैं तो सबसे पहले हम अपने नागरिकों को वहां से बचाकर, वापस अपने वतन लाते हैं लेकिन बेरोजगारी ने आज ये हाल कर दिया है कि देश की सरकार हजारों असहाय और मजबूर युवाओं को युद्धग्रस्त इजराइल जाकर ये खतरा उठाने से भी बचा नहीं रही.” उन्होंने दावा किया कि इसी से पता चलता है कि चुनावों में ‘5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था’, ‘सालाना दो करोड़ रोजगार’ और ‘मोदी की गारंटी’ जैसी बातें ”सिर्फ जुमला” हैं.

कांग्रेस महासचिव ने कहा, “यहां, अपने देश में इन्हें रोजगार क्यों नहीं मिल रहा? लंबी-लंबी कतारों में दो-दो दिनों से खड़े युवा क्या हमारे देश के बच्चे नहीं हैं कि हम इन्हें ख.ुशी से इतने भयानक युद्ध के बीच भेजने को तैयार हैं?” उन्होंने कहा, “गौर कीजिए, कितनी चालाकी से सरकार इसे देश के युवाओं का व्यक्तिगत मसला बना रही है! ” प्रियंका गांधी ने सवाल किया कि सरकार की इसमें क्या भूमिका है?

उन्होंने सवाल किया कि भारत सरकार ने युद्धग्रस्त इजराइल को भारतीय युवाओं की बलि लेने की स्वीकृति किस आधार पर दी है? उन्होंने कहा, ”हमारे इन युवकों के जान-माल की रक्षा की जिम्मेदारी कौन लेगा? भगवान न करे अगर किसी के साथ कोई दुर्घटना हो गई तो किसकी जिम्मेदारी होगी?” उन्होंने कहा, ”आज भारत का असली मुद्दा बेरोजगारी और महंगाई है. भाजपा सरकार के पास इसका कोई हल नहीं है. देश के युवा अब यह बात समझ रहे हैं.”

Related Articles

Back to top button