
नयी दिल्ली/रायपुर. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को छत्तीसगढ़ के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 64 उम्मीदवारों की एक और सूची जारी कर दी. पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को राजनांदगांव सीट से फिर से उम्मीदवार बनाया है.
छत्तीसगढ़ विधानसभा में 90 सीट हैं. भाजपा ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए 21 सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा पहले ही कर दी थी. इनमें से अधिकांश पंचायत निकायों के प्रतिनिधि हैं, जो दर्शाता है कि पार्टी पुराने चेहरों की जगह दूसरे स्तर के नेताओं के साथ चुनावी लड़ाई के लिए कमर कस रही है.
पार्टी की ओर से जारी ताजा सूची के मुताबिक, पार्टी ने एक केंद्रीय मंत्री सहित तीन सांसदों को भी चुनाव मैदान में उतारा है. सरगुजा से सांसद व केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह को भरतपुर-सोनहत सीट से, रायगढ़ की सांसद गोमती साय को पत्थलगांव से और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और बिलासपुर से सांसद अरुण साव को लोरमी सीट से उम्मीदवार बनाया गया है.
भाजपा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव को कुनकुरी से टिकट दिया है. पूर्व आईएएस अधिकारी ओ पी चौधरी को रायगढ़ से उम्मीदवार बनाया गया है. चंद्रपुर विधानसभा सीट से पार्टी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप सिंह जूदेव के परिवार की सदस्य संयोगिता सिंह जूदेव को उम्मीदवार बनाया है.
पार्टी ने किसी एक व्यक्ति को मुख्यमंत्री पद के चेहरे के रूप में पेश किए बिना सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ने की घोषणा की है. छत्तीसगढ़ में दो चरणों में सात एवं 17 नवंबर को मतदान होगा, जबकि मतों की गिनती तीन दिसंबर को होगी.
छत्तीसगढ़ में रमन सिंह के नेतृत्व में 15 साल तक राज्य की सत्ता पर काबिज रही भाजपा को 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था.
सत्ता विरोधी लहर के अलावा, भ्रष्टाचार के आरोप, पार्टी संगठन और उसके नेतृत्व वाली सरकार के बीच समन्वय की कमी और अन्य पिछड़ा वर्ग द्वारा कांग्रेस के पक्ष में मतदान करना पांच साल पहले उसकी हार के कुछ प्रमुख कारणों में से एक माना गया था. वर्ष 2018 के चुनाव में भाजपा ने संख्या के आधार पर प्रभावशाली अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के साहू समुदाय से आने वाले 14 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था, लेकिन उनमें से 13 को हार का सामना करना पड़ा था.
भाजपा ने जारी की 64 उम्मीदवारों की सूची, तीन सांसद और 11 विधायक शामिल
छत्तीसगढ़ के मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने राज्य विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को 64 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, जिसमें पार्टी के तीन सांसद और 11 विधायक शामिल हैं . भाजपा ने इस सूची में बिरनपुर सांप्रदयिक हिंसा में मारे गए भूनेश्वर साहू के पिता ईश्वर साहू को भी चुनाव मैदान में उतारा है. पार्टी ने सूची में 2018 के विधानसभा चुनाव में हारे हुए 13 नेताओं को फिर से जगह दी है.
भाजपा ने प्रदेश में सात और 17 नवंबर को दो चरणों में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए 64 उम्मीदवारों की दूसरी सूची सोमवार को जारी की. राज्य के मुख्य विपक्षी दल ने मौजूदा विधायक डमरूधर पुजारी की टिकट काट दी है तथा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के विधायक धमरजीत सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है, सिंह हाल ही में भाजपा में शामिल हुए हैं.
भाजपा ने दूसरी सूची में तीन सांसदों और दो पूर्व आईएएस अधिकारियों को शामिल किया है. सूची में 27 नए चेहरे और नौ महिला उम्मीदवार भी शामिल हैं. भाजपा ने जिन 64 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है, उनमें से 19 सीटें अनुसूचित जनजाति (एसटी) और नौ सीटें अनुसूचित जाति (एससी) के लिए आरक्षित हैं.
भाजपा ने प्रदेश अध्यक्ष और बिलासपुर से सांसद अरुण साव को लोरमी सीट से, सरगुजा से सांसद रेणुका सिंह को भरतपुर-सोनहत (एसटी) सीट से और रायगढ़ से सांसद गोमती साय को पत्थलगांव (एसटी) सीट से चुनाव मैदान में उतारा है. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह अपने पारंपरिक राजनांदगांव सीट से चुनाव लड़ेंगे. वहीं विधानसभा में विपक्ष के नेता नारायण प्रसाद चंदेल को उनकी जांजगीर-चांपा सीट से फिर से टिकट दिया गया है.
पार्टी ने इसके साथ ही विधायक बृजमोहन अग्रवाल (रायपुर दक्षिण), पुन्नूलाल मोहिले (मुंगेली-एससी), ननकीराम कंवर (रामपुर-एसटी), धरमलाल कौशिक (बिल्हा), डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी (मस्तूरी-एससी), सौरभ सिंह (अकलतरा), शिवरतन शर्मा (भाटापारा), अजय चंद्राकर (कुरुद) और रंजना दीपेंद्र साहू (धमतरी) को फिर से चुनाव मैदान में उतारने की घोषणा की है.
भाजपा ने इस सूची में ऐसे चेहरों को भी स्थान दिया है जो वर्ष 2018 के चुनाव हार गए थे. इनमें श्याम बिहारी जायसवाल (मनेंद्रगढ़), भैयालाल राजवाड़े (बैकुंठपुर), रामदयाल उइके (पाली-तानाखार-एसटी), केदार कश्यप (नारायणपुर-एसटी), महेश गागड़ा (बीजापुर-एसटी), प्रेम प्रकाश पांडेय (भिलाई नगर), दयालदास बघेल (नवागढ़-एससी), राजेश मूणत (रायपुर पश्चिम), विक्रम उसेंडी (अंतागढ़-एसटी), अमर अग्रवाल (बिलासपुर) और संयोगिता सिंह जूदेव (चंद्रपुर) शामिल हैं.
पार्टी ने पूर्व आईएएस अधिकारी ओपी चौधरी को रायगढ़ सीट से उम्मीदवार बनाया है, जो खरसिया सीट से पिछला चुनाव हार गए थे. वहीं पार्टी ने 2018 में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में असफल चुनाव लड़ने वाले संपत अग्रवाल को बसना सीट से उम्मीदवार बनाया है.
पार्टी ने पाटन सीट से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से हारने वाले उम्मीदवार मोतीलाल साहू को रायपुर ग्रामीण सीट से चुनाव मैदान में उतारा है.
भाजपा ने दिवंगत दिलीप सिंह जूदेव के बेटे प्रबल प्रताप सिंह जूदेव को कोटा सीट से चुनाव मैदान में उतारा है. भाजपा ने राज्य के पूर्व आईएएस अधिकारी नीलकंठ टेकाम पर भी भरोसा जताया है, जो अगस्त में अपनी सेवा छोड़ने के बाद भाजपा में शामिल हुए थे. टेकाम केशकाल (एसटी) सीट से चुनाव लड़ेंगे.
भारतीय जनता पार्टी ने इस सूची में 27 ऐसे लोगों पर भरोसा जताया है जो पहली बार विधानसभा चुनाव लडेंगे. इनमें छत्तीसगढ़ी फिल्मों के प्रसिद्ध कलाकार अनुज शर्मा भी शामिल हैं. शर्मा को धरसीवा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. पार्टी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय को कुनकुरी (एसटी) सीट से चुनाव मैदान में उतारा है.
भाजपा ने साजा सीट से ईश्वर साहू को भी चुनाव मैदान में उतारा है. साहू के बेटे भूनेश्वर साहू की अप्रैल माह में बेमेतरा जिले के बिरनपुर गांव में सांप्रदायिक हिंसा की एक घटना में मौत हो गई थी. इस सूची के साथ ही भाजपा छत्तीसगढ़ में अब तक 85 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है.
आज जारी 64 उमीदवारों की सूची:-
1. रेणुका सिंह – (भरतपुर-सोनहत-एसटी)
2. श्याम बिहारी जायसवाल – (मनेंद्रगढ़)
3. भैयालाल राजवाड़े – (बैकुंठपुर)
4. उधेश्वरी पैकरा – (सामरी एसटी)
5. रामकुमार टोप्पो – (सीतापुर-एसटी)
6. रायमुनि भगत – (जशपुर-एसटी)
7. विष्णु देव साय – (कुनकुरी-एसटी)
8. गोमती साय – (पत्थलगांव-एसटी)
9. सुनीति सत्यानंद राठिया – (लैलूंगा एसटी)
10. ओपी चौधरी – (खरसिया)
11. शिवकुमारी चौहान (सारंगढ़-एससी)
12. ननकीराम कंवर – (रामपुर-एसटी)
13. प्रेमचंद पटेल – (कटघोरा)
14. रामदयाल उइके – (पाली-तानाखार-एसटी)
15. प्रबल प्रताप सिंह जूदेव – (कोटा)
16. अरुण साव – (लोरमी)
17. पुन्नूलाल मोहिले – (मुंगेली-एससी)
18. धमरजीत सिंह – (तखतपुर)
19. धरमलाल कौशिक – (बिल्हा)
20. अमर अग्रवाल – (बिलासपुर)
21. डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी – (मस्तूरी-एससी)
22. सौरभ सिंह – (अकलतरा)
23. नारायण प्रसाद चंदेल – (जांजगीर-चांपा)
24. डॉ. खिलावन साहू – (सक्ति)
25. संयोगिता सिंह जूदेव – (चंद्रपुर)
26. कृष्णकांत चंद्र – (जैजैपुर)
27. संतोष लहरे – (पामगढ़-एससी)
28. संपत अग्रवाल – (बसना)
29. योगेश्वर राजू सिन्हा – (महासमुंद)
30. डॉ. दिनेश लाल जांगड़े – (बिलाईगढ-एससी)
31. टंकराम वर्मा – (बलोदाबाजार)
32. शिवरतन शर्मा – (भाटापारा)
33. अनुज शर्मा – (धरसीवा)
34. मोतीलाल साहू – (रायपुर ग्रामीण)
35. राजेश मूणत – (रायपुर पश्चिम)
36. पुरंदर मिश्र – (रायपुर उत्तर)
37. बृजमोहन अग्रवाल – (रायपुर दक्षिण)
38. गुरू खशवंत सिंह – (आरंग-एससी)
39. गोवर्धन राम मांझी – (बिंद्रानवागढ़-एसटी)
40. अजय चंद्राकर – (कुरुद)
41. रंजना दीपेंद्र साहू – (धमतरी)
42. राकेश यादव – (संजारी बालोद)
43. वीरेन्द्र कुमार साहू (गुण्डरदेही)
44. ललित चंद्राकर (दुर्ग ग्रामीण)
45. गजेन्द्र यादव- (दुर्ग शहर)
46. प्रेम प्रकाश पांडेय – (भिलाई नगर)
47. रिकेश सेन – (वैशाली नगर)
48. डोमन लाल कोरसेवाड़ा – (अहिवारा-एससी)
49. ईश्वर साहू – (साजा)
50. दयालदास बघेल – (नवागढ़-एससी)
51. विजय शर्मा – (कवर्धा)
52. विनोद खांडेकर – (डोंगरगढ़-एससी)
53. रमन सिंह – (राजनांदगांव)
54. भरतलाल वर्मा – (डोंगरगांव)
55. विक्रम उसेंडी – (अंतागढ़-एसटी)
56. गौतम उइके – (भानुप्रतापपुर एसटी)
57. नीलकंठ टेकाम – (केशकाल-एसटी)
58. लता उसेंडी – (कोंडागांव-एसटी)
59. केदार कश्यप – (नारायणपुर-एसटी)
60. किरण सिंह देव (जगदलपुर)
61. विनायक गोयल – (चित्रकोट-एसटी)
62. चेतराम अरामी – (दंतेवाड़ा-एसटी)
63. महेश गागड़ा – (बीजापुर-एसटी)
64. सोयम मुका – (कोंटा-एसटी)
पूर्व में जारी 21 उमीदवारों की सूची:-
1. भूलन सिंह मरावी – प्रेमनगर
2. लक्ष्मी राजवाड़े – भटगांव (5)
3. शकुंतला सिंह पोर्थे – प्रतापपुर (अजजा)
4. रामविचार नेताम – रामानुजगंज (अजजा)
5. प्रबोज भींज – लुन्द्र (अजजा)
6. महेश साहू – खरसिया
7. हरिश्चन्द्र राठिया – धर्मजागढ़ (अजजा)
8 लखनलाल देवांगन – कोरबा
9. प्रणव कुमार मरपच्ची – मरवाही (अजजा)
10. सरला कोसरिया – सरायपाली (अजा)
11. अलका चंद्राकर – खल्लारी
12. इन्द्रकुमार साहू – अभनपुर
13. रोहित साहू – राजिम
14. श्रवण मरकाम – सिहावा (अजजा)
15. देवलाल हलवा ठाकुर – दौंडी लोहारा (अजजा)
16. विजय बघेल – पाटन
17. विक्रांत सिंह – खैरागढ़
18. गीता घासी साहू – खुज्जी
19. संजीव साहा – मोहला मानपुर (अजजा)
20 आशाराम नेताम – कांकेर (अजजा)
21. मनिराम कश्यप – बस्तर (अजजा)
भाजपा द्वारा इन विधानसभा में अभी प्रत्याशी घोषित नहीं किये है:-
1. बेमेतरा, 2. अंबिकापुर, 3. कसडोल, 4. पंडरिया और बेलतरा।



