भाजपा ने देश के भ्रष्टाचारियों, अपराधियों, माफिया को अपने गोदाम में रख लिया : अखिलेश यादव

एटा. समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्र में सत्तारूढ. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर भ्रष्टाचार को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को यहां कहा कि भाजपा ने देश के सभी ”भ्रष्­टाचारियों, अपराधियों और माफिया” को अपने गोदाम में रख लिया है. सपा प्रमुख ने एटा लोकसभा सीट से पार्टी के प्रत्याशी देवेश शाक्य के समर्थन में एक रैली को संबोधित करते हुए ‘चुनावी बॉण्ड’ का मुद्दा भी उठाया और दावा किया कि मौजूदा महंगाई की वजह चंदे के रूप में की गई यह वसूली है.

यादव ने आरोप लगाया, ”भाजपा ने जो चंदा लिया वह चंदा नहीं है, बल्कि वह वसूली है…और भाजपा के लोग चुनावी बॉण्ड के बारे में बात नहीं करना चाहते.” उन्होंने कहा, ”देश में जितने भी भ्रष्­टाचारी, अपराधी, माफिया हैं, भाजपा ने उन्हें अपने गोदाम में रख लिया. उसने इतना बड़ा गोदाम बनाया कि हर दल के लोगों को इसमें जगह दे दी. बैंकों को लूटने और उसके साथ धोखाधड़ी करने वाले लोग भाजपा में शामिल हो गए हैं.” सपा प्रमुख ने राज्य की मौजूदा भाजपा सरकार पर साजिश के तहत प्रतियोगी परीक्षाओं का प्रश्न पत्र लीक करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह ऐसा इसलिए करती है ताकि युवाओं को नौकरी न देनी पड़े.

उन्होंने युवाओं से संपर्क साधने की कोशिश करते हुए कहा कि भाजपा के लोगों ने नौकरी व रोजगार तो छीना ही, आपका (युवाओं का) एक-तिहाई जीवन भी बर्बाद कर दिया. उन्होंने कहा कि नौकरी व रोजगार न मिलने से युवाओं का भविष्य अंधकार में है, और उनकी जल्द शादी होने की संभावना भी कम नजर आ रही है.

सपा प्रमुख ने केंद्र की भाजपा नीत सरकार द्वारा पूंजीपतियों और उद्योगपतियों के 16 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ करने का दावा करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन के सत्ता में आने पर किसानों का पूरा कर्ज माफ कर दिया जाएगा.
यादव ने यह भी कहा कि अग्निपथ योजना से देश की सीमाओं की सुरक्षा नहीं हो सकती. उन्होंने कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन के सत्ता में आने पर इस व्यवस्था को खत्म कर पुरानी व्यवस्था (स्थायी भर्ती) लागू की जाएगी. उन्होंने पुलिसर्किमयों से भी संपर्क साधने की कोशिश करते हुए कहा कि ”खाकी वर्दी” वाले सोचते हैं कि इनकी नौकरी स्थायी है, लेकिन भाजपा यदि फिर से सत्ता में आ गई तो इनकी नौकरी तीन साल की हो जाएगी.

हाल के दिनों में अपने कई सहयोगियों के पार्टी छोड़कर अन्यत्र जाने पर सपा अध्यक्ष ने यह भी कहा, “जो लोग जा रहे हैं, उन्होंने हमें नहीं छोड़ा है. हम चुनाव जीतेंगे और उन्हें फिर अपने साथ में लाएंगे.” उन्होंने दावा किया कि पहले चरण से ही ‘इंडिया गठबंधन’ बढ.त बना चुका है और जो पश्चिम से हवा चली है और यहां (तीसरे चरण के चुनाव क्षेत्रों) से गुजर कर जाएगी. हमें पूरा भरोसा है कि यहां के नौजवान, किसान भाजपा का पूरा का पूरा सफाया करेंगे.” यादव ने मुनाफाखोरी और जमाखोरी का सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के संरक्षण में पूंजीपति गोदाम बनाकर किसानों की पैदावार खरीद रहे और उन्हीं गोदामों में किसानों की पैदावार रखकर बाजार को नियंत्रित कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button