ब्रिटेन की महारानी ने दूसरे सबसे लंबे समय तक राजगद्दी संभालने का बनाया रिकॉर्ड

लंदन. ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने रविवार को थाईलैंड के राजा को पछाड़कर फ्रांस के लुई-चौदहवें के बाद इतिहास में दुनिया के दूसरे सबसे लंबे समय तक राजगद्दी संभालने का रिकॉर्ड बनाया. राष्ट्र की सेवा के 70 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 96-वर्षीय महारानी की प्लेटिनम जयंती मना रहे ब्रिटेन में पिछले सप्ताहांत कई भव्य कार्यक्रम हुए.

अब उन्होंने थाईलैंड के राजा भूमिबल अदुल्यादेज को पछाड़कर दूसरे लंबे समय तक राज करने का एक नया रिकॉर्ड बनाया है. भूमिबल ने 1927 और 2016 के बीच 70 साल 126 दिनों तक राज किया था. फ्रांस के लुई-चौदहवें सबसे लंबे समय तक शासन करने वाला सम्राट बने हुए हैं, जिन्होंने 1643 से 1715 तक 72 वर्ष 110 दिन तक शासन किया था. वर्ष 1953 में ताज पहनने वाली महारानी एलिजाबेथ द्वितीय सितंबर 2015 में अपनी परदादी महारानी विक्टोरिया को पीछे छोड़ते हुए सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाली ब्रिटिश सम्राज्ञी बनीं.

प्लेटिनम जुबली समारोह के तहत ब्रिटेन और राष्ट्रमंडल में चार दिन के शाही परेड और अन्य कार्यक्रमों के बाद महारानी ने एक पत्र लिखकर राष्ट्र को धन्यवाद देते हुए कहा कि आने वाले कई वर्षों तक एकजुटता की यह नई भावना महसूस की जाएगी. इस बीच, ‘द संडे टाइम्स’ की रिपोर्ट के अनुसार विलियम – ड्यूक आॅफ कैम्ब्रिज अपना 40वां जन्मदिन मनाएंगे और इस अवसर पर वह अपने परिवार को लंदन से बर्कशायर ले जाएंगे.

Related Articles

Back to top button