बीएसएफ ने जम्मू में संघर्षविराम उल्लंघन को लेकर पाक रेंजर्स के समक्ष विरोध जताया

जम्मू. सीमा सुरक्षा बल (बीएसफ) ने एक दिन पहले जम्मू से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बिना उकसावे के अग्रिम चौकी पर गोलीबारी करने को लेकर बृहस्पतिवार को पाकिस्तान रेंजर्स के समक्ष अपना विरोध जताया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
अधिकारियों ने बताया कि सुचेतगढ़ की अग्रिम चौकी पर दोनों पक्षों के बीच बृहस्पतिवार की दोपहर करीब डेढ़ घंटे तक फ्लैग मीटिंग हुई.

उन्होंने बताया कि बुधवार शाम पाकिस्तान रेंजर्स ने संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए आर.एस. पुरा सेक्टर के मकवाल स्थित बीएसएफ चौकी पर गोलीबारी की थी जिसका भारत की ओर से माकूल जवाब दिया गया. अधिकारियों के मुताबिक, सीमा पार से करीब 25 मिनट तक गोलीबारी की गई लेकिन भारत की ओर से कोई हताहत नहीं हुआ और न ही नुकसान हुआ. उन्होंने बताया कि बैठक सौहार्दपूर्ण माहौल में समाप्त हुई और दोनों पक्षों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर शांति एवं सौहार्द बनाए रखने पर सहमति जताई.

Related Articles

Back to top button