छत्तीसगढ़: दर्दनाक कार हादसे में चार लोगों की मौत…
भिलाई. उत्तर प्रदेश के वाराणसी से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। हादेस से में चार लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसे में मारे गए सभी लोग छत्तीसगढ़ के भिलाई के रहने वाले हैं। फिलहाल सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज आगे की कार्रवाई कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार इंजीनियर अपनी सास का इलाज करवार निजी कार से अपने घर लौट रहा था। इस दौरार कार में उनकी पत्नी और बेटी भी मौजूद थी। रास्ते में झांसी-मिर्जापुर नेशनल हाईवे पर इंजीनियर की कार अनियंत्रित हो गई और एक पेड़ से जा टकराई। हादसे में कार में सवार लोगों की मौत हो गई।