छत्तीसगढ़: प्रदेश भर में जमकर हो रही बारिश, बिछी बर्फ की चादर…

बालोद: बालोद जिले में शनिवार को सुबह 10 बजे से शुरू बेमौसम बारिश ने जमकर कहर ढाया है। लगभग सभी इलाके में जमकर बारिश हुई। खासतौर से गुरुर ब्लॉक में ओले गिरे हैं। नेशनल हाईवे के दोनों किनारे ओले की चादर बिछ गई है। धमतरी से लेकर बालोद और कांकेर के बीच जमकर ओले गिरे। जंगल इलाके पूरी तरह से ओले से पट गए हैं।

जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। वहीं इससे फसलों को भी नुकसान हुआ है। वही ग्राम पटेली में आयोजित मुख्यमंत्री का कार्यक्रम इस बारिश की वजह से रद्द करना पड़ा। मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए निर्माण कार्यों का लोकार्पण और पूजन किया। आयोजन स्थल पर जिलेभर से साहू समाज के लोग पहुंचे हुए थे। लेकिन बारिश की वजह से सब कुछ व्यर्थ हो गया। बारिश और ओलों से वहां पंडाल तक गिर गए। जिससे काफी अव्यवस्था का आलम रहा।

Related Articles

Back to top button