छत्तीसगढ़ : एनआईए ने 2022 में हुए नक्सली हमला मामले में आरोपपत्र किया दाखिल

नयी दिल्ली. राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने पिछले साल छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों पर हुए हमले के सिलसिले में भाकपा (माओवादी) के एक सदस्य के खिलाफ सोमवार को आरोपपत्र दाखिल किया. बीजापुर से भाकपा (माओवादी) के सदस्य कवासी गंगा उर्फ पांडु उर्फ कवासी अनिल को पिछले साल आठ अगस्त को राज्य के बोगला-पांगुर गांव से सटे वन क्षेत्र में हुई घटना के एक दिन बाद घायल हालत में गिरफ्तार किया गया था.

जांच एजेंसी के एक प्रवक्ता ने बताया कि कवासी गंगा के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) और भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में एनआईए की विशेष अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया गया.
अधिकारी ने कहा कि शुरू में मामला बीजापुर के मोदकपाल थाने में दर्ज किया गया था और बाद में एनआईए ने पिछले साल 19 अक्टूबर को फिर से मामला दर्ज किया था.

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘जांच में खुलासा हुआ कि पिछले साल सात अगस्त को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी और इसमें संलिप्त रहे गंगा को अगले दिन घायल अवस्था में पकड़ा गया था और उसके कब्जे से हथियार एवं गोला-बारूद बरामद किया गया था.’’

Back to top button