कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा राहुल गांधी ने रंगपुरिया गांव से आज की पदयात्रा की शुरुआत की…

जयपुर: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा लगातार जारी है। रंगपुरिया गांव से राहुल गांधी ने आज की पदयात्रा की शुरुआत की। बता दें कि देश के नौजवानों को जगाने व जोडऩे के लिए राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा शुरू की है। उनके नेतृत्व में बदलाव आएगा। जयराम रमेश ने बताया कि राहुल गांधी 18 दिसंबर को अलवर में संवाददता सम्मेलन को संबोधित करेंगे और इसके अगले दिन जनसभा का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि यात्रा 24 दिसंबर को दिल्ली में प्रवेश करेगी और इसके बाद कुछ दिनों का विश्राम होगा।

रमेश ने कहा कि विश्राम के दौरान कंटेनरों के रखरखाव और मरम्मत का काम होगा तथा दो या तीन जनवरी से यात्रा फिर शुरू होगी। उन्होंने कहा कि इस यात्रा के तहत 27 से 30 जनवरी के बीच श्रीनगर पहुंचने का प्रयास है। यह पूछे जाने पर कि क्या यात्रा के दिल्ली पहुंचने के बाद इसमें कुछ दिनों का विश्राम रहने पर राहुल गांधी संसद के शीतकालीन सत्र में शामिल होंगे तो रमेश ने कहा, यह स्वाभाविक है कि अगर वह दिल्ली में होते हैं और वह संसद जाएंगे उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने संसद का बहिष्कार नहीं किया है, बल्कि वह भारत जोड़ो यात्रा पर हैं। तय कार्यक्रम के मुताबिक, संसद का मौजूदा शीतकालीन सत्र 29 दिसंबर तक चलना है।

Related Articles

Back to top button