भ्रष्टाचार के बिना कांग्रेस सांस भी नहीं ले सकती : प्रधानमंत्री मोदी

छत्तीसगढ़ के विकास में आड़े आ रहा है कांग्रेस का 'पंजा': प्रधानमंत्री मोदी

रायपुर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भ्रष्टाचार को कांग्रेस की सबसे बड़ी विचारधारा बताते हुए शुक्रवार को देश के सबसे पुराने राजनीतिक दल पर करारे प्रहार किए और कहा कि यदि कांग्रेस भ्रष्टाचार की गारंटी है तो वह (प्रधानमंत्री) भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई की गारंटी हैं. प्रधानामंत्री ने आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार के बिना कांग्रेस सांस भी नहीं ले सकती. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में घोटालों में डूबी कांग्रेस सरकार कुशासन का मॉडल बन गई है और लोगों ने आगामी विधानसभा चुनाव में इसे जड़ से उखाड़ फेंकने का फैसला कर लिया है.

उन्होंने छत्तीसगढ़ी में कहा ”बदलबो बदलबो, ए दारी कांग्रेस के सरकार ला बदल बो.” मोदी की, 2019 में दूसरे कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद यह कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ में पहली यात्रा है. राज्य में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं.
एक जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ”छत्तीसगढ़ वह राज्य है जिसके निर्माण में भाजपा की प्रमुख भूमिका रही है.

भाजपा ही छत्तीसगढ़ के लोगों को समझती है और उनकी ज.रूरतों को जानती है इसलिए आज दिल्ली से भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ के तेज विकास के लिए पूरी ताकत लगा रही है.” उन्होंने कहा, ”दो साल बाद छत्तीसगढ़ के निर्माण के 25 साल होने जा रहे हैं. युवा ऊर्जा से भरे हुए छत्तीसगढ़ के विकास के लिए अगले 25 साल बहुत ही अहम हैं, लेकिन राज्य के विकास के सामने एक बहुत बड़ा पंजा दीवार बनकर खड़ा हो गया है. यह कांग्रेस का पंजा है, और यह आपसे आपका हक. छीन रहा है. कांग्रेस का पंजा छत्तीसगढ़ को लूटकर बर्बाद कर देगा.” प्रधानमंत्री ने कहा कि वह लोगों को सत्ताधारी दल को बेनकाब करने के लिए 2018 में विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस द्वारा किए गए वादों के बारे में याद दिलाना चाहेंगे.

उन्होंने कहा, ”गंगा जी की झूठी क.सम खाने का पाप कांग्रेस ही कर सकती है. गंगा जी को साक्षी मानकर इन्होंने एक घोषणा पत्र जारी किया था जिसमें 10 दिन के भीतर बहुत कुछ करने के बड़े बड़े वादे किए गए थे. लेकिन आज घोषणा पत्र की याद दिलाते ही कांग्रेस की याददाश्त चली जाती है.” मोदी ने कहा, ”कांग्रेस के उन 36 वादों में से एक था कि राज्य में शराबबंदी लागू होगी. अब पांच साल होने को हैं और सच्चाई यह है कि शराबबंदी तो छोड़िये, कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में हज.ारों करोड़ रुपये का शराब घोटाला कर दिया है.” मोदी ने कहा, ”आरोप है कि कमीशन के जो पैसे उगाहे जाते थे वह कांग्रेस पार्टी के खाते में गए हैं. कहने वाले कहते हैं कि शराब घोटाले के पैसे की मारा मारी में यहां ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री पद वाला फ.ॉर्मूला लागू नहीं हो पाया.” उनका इशारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उपमुख्यमंत्री टी एस सिंह देव के बीच ढाई ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री पद को ले कर चली खींचतान की ओर था.

प्रधानमंत्री ने कहा, ” कांग्रेस पार्टी के लिए छत्तीसगढ़ एक एटीएम की तरह है. आप समझ गए होंगे कि आख.रि बीते तीन-चार सालों में जो चुनाव देश में हुए हैं, उसमें कांग्रेस छत्तीसगढ़ के नेताओं को ही क्यों ज.म्मिेदारी देती थी.” उन्होंने दावा किया कि राज्य में ऐसा कोई विभाग नहीं है जो संदेह से परे हो. उन्होंने कहा कि कोल माफ.यिा, सैंड माफ.यिा, लैंड माफिया न जाने कैसे कैसे माफिया यहां फल फूल रहे हैं. ”सूबे के मुखिया से लेकर तमाम मंत्रियों और अधिकारियों पर घोटाले के गंभीर आरोप लगते रहे हैं. आज छत्तीसगढ़ कांग्रेस के भ्रष्टाचार और कुशासन का मॉडल बन चुका है.” मोदी ने कहा, ”छत्तीसगढ़ में बीते चार साल में जो भी हुआ उससे सिद्ध होता है कि भ्रष्टाचार के बिना कांग्रेस सांस भी नहीं ले सकती है. भ्रष्टाचार कांग्रेस की सबसे बड़ी विचारधारा है.”

उन्होंने कहा, ”मैं कहता हूं कि कांग्रेस भ्रष्टाचार की, कमीशनखोरी की गारंटी है तो कुछ लोग नाराज. हो जाते हैं. इनकी नाराजग़ी इस बात का प्रमाण है कि हमारी सरकार सही दिशा में आगे बढ़ रही है. …क्योंकि देश ने यही दायित्व मुझे दिया है. इसीलिए दागदार दामन वाले आज एक साथ आने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन अगर कांग्रेस भ्रष्टाचार की गारंटी है तो मोदी भ्रष्टाचार पर कार्रवाई की गारंटी है. जिसने ग.लत किया है, वह बचेगा नहीं.” मोदी ने कहा कि गांवों को सड़कों से जोड़ने पर ग.रीब का बहुत भला होता है. उन्होंने कहा कि इसीलिए केंद्र ने कांग्रेस सरकार से दोगुने पैसे गांव की सड़कों को जोड़ने के लिए दिये क्योंकि जब गांव गांव तक सड़क पहुंचेगी तो विकास भी तेज.ी से होगा.

उन्होंने कहा, ”भाजपा सरकार आज कांग्रेस सरकार के मुक.ाबले राष्ट्रीय राजमार्ग पर, रेलवे पर भी कई गुना ज़्यादा ख.र्च कर रही है. जब कनेक्टिविटी बढ़ती है तो गरीब का जीवन भी आसान हो जाता है. आपकी हर मुश्किल को कम करने के लिए भाजपा दिन रात मेहनत कर रही है.” प्रधानमंत्री ने कहा कि बीते नौ वर्षों में नक्सलवाद की समस्या के समाधान के लिए किए गए केंद्र के प्रयासों के कारण देश में नक्सल प्रभावित जिलों की संख्या आज करीब 70 है जो कुछ साल पहले पहले 126 के आसपास थी.

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस अपने कुशासन, भ्रष्टाचार के दागों को झूठी गारंटी से छुपाने की कोशिश कर रही है जिससे बहुत सतर्क रहने की ज.रूरत है. उन्होंने कहा कि भाजपा असली गारंटी देती है और जो वादा करती है उसे पूरा भी करती है. ”कोरोना के संकटकाल में हमने देश के लाखों परिवारों को मुफ्त राशन दिया, ग.रीब का चूल्हा बुझने नहीं दिया, आज भी मुफ़्त राशन दिया जा रहा है, यह भाजपा की असली गारंटी है.” मोदी ने कांग्रेस को गरीबों की सबसे बड़ी दुश्मन बताते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने दिल्ली से जो योजना यहां शुरू की उसमें भी यहां की कांग्रेस सरकार अड़ंगा लगा देती है और प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना इसका उदाहरण है.

उन्होंने कहा कि जिन गरीबों के पास घर नहीं हैं, राज्य में भाजपा की सरकार बनने पर उन्हें मकान की सुविधा दी जाएगी.
प्रधानमंत्री ने किसानों से कहा, ”यहां धान की जितनी सरकारी खरीद होती है उसका 80 प्रतिशत से ज़्यादा भारत सरकार के हिस्से का होता है. हमने धान पर एमएसपी बढ़ाई है. भाजपा यहां के किसानों की मेहनत को समझती है, जबकि कांग्रेस किसानों को धोखा दे रही है. ” मोदी ने कांग्रेस पर आदिवासी समाज का वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस समाज को सुविधाओं से, उनके अधिकारों से वंचित रखा गया जबकि भाजपा सरकार ने उन्हें जनजातियों की सूची में शामिल कर उनका अधिकार दिलवाया है.

उन्होंने कहा ”भाजपा सरकार ने अलग से आदिवासी कल्याण मंत्रालय बनाया है. जिन जगहों पर जाना मुश्किल है उन्हें पिछड़ा बता कर कांग्रेस बैठ जाती थी. भाजपा सरकार ने ऐसे जिलों के विकास को प्राथमिकता दी और इन्हें आकांक्षी जिला घोषित किया है. इन जिलों में विकास की गाथा लिखी जा रही है.” उन्होंने कहा, ”कुछ दिनों पहले ही सिकल सेल एनीमिया को लेकर बड़ा अभियान शुरु हुआ है. इसके तहत देश को सिकलसेल बीमारी से मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है. यह बीमारी सबसे अधिक जनजाति समुदाय को प्रभावित करती है लेकिन कांग्रेस को कभी इसकी सुध नहीं आयी. अब जाकर इससे आदिवासी समाज को मुक्त करने के लिए राष्ट्रीय मिशन की शुरुआत हुई है.”

प्रधानमंत्री ने कहा, ”ऐसे सेवा कार्यों के लिए आज भाजपा आदिवासियों, पिछड़ों, गरीबों की पहली पसंद है और उसके पक्ष में माहौल बना हुआ है. जनता ठान चुकी है. इस बार के चुनाव में कांग्रेस की भ्रष्ट सरकार को बाहर का रास्ता दिखाया जाए. ” उन्होंने छत्तीसगढ़ी में कहा ”बदलबो बदलबो, ए दारी कांग्रेस के सरकार ला बदल बो.” इससे पहले साइंस कॉलेज मैदान में ही एक अन्य कार्यक्रम में मोदी ने लगभग 7,600 करोड़ रुपये की लागत वाली 10 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button