कांग्रेस ने प्रधानमंत्री के वीडियो संदेश के खिलाफ निर्वाचन आयोग से शिकायत की, कार्रवाई की मांग की

नयी दिल्ली. कांग्रेस ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक वीडियो संदेश को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के संदर्भ में आचार संहिता का खुला उल्लंघन करार दिया और निर्वाचन आयोग से आग्रह किया कि उसे अपने संवैधानिक कर्तव्य का निर्वहन करते हुए प्रधानमंत्री के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. मुख्य विपक्षी दल ने यह भी कहा कि यह निर्वाचन आयोग के लिए ‘अग्निपरीक्षा’ है.

Back to top button