पाटन में देश की पहले ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट शुरू

रायपुर. देश के पहले ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट का शुभारंभ पाटन में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने किया. इस मौके पर उन्होंने हमर लैब का भी उद्घाटन किया. यहां पर 54 प्रकार के टेस्ट हो सकेंगे. ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट देश का पहला यूनिट है इसी तरह के 3000 अन्य यूनिट निकट भविष्य में देश में आरंभ होंगे. इन यूनिट के माध्यम से बीमारियों के सर्विलिएन्स में काफी आसानी होगी.

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने इस अवसर पर कहा कि पाटन में देश का पहला पब्लिक हेल्थ यूनिट स्थापित हुआ है. यह हम सब के लिए गौरव की बात है. इसके साथ ही यहां पर अपडेटेड लैब का निर्माण किया गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि बीमारियों के सरविलियंस में यह संस्थान काफी उपयोगी साबित होगा.

इसके साथ ही पाटन के लोगों को टेस्ट कराने में काफी सुविधा होगी. इससे यहां इंफ्रास्ट्रक्चर को इंप्रूव करने में काफी मदद मिलेगी. उन्होंने इस मौके पर लैब के इंस्ट्रूमेंट का भी अवलोकन किया. मुख्यमंत्री को सीएमएचओ डॉ मेश्राम और बीएमओ डॉ. आशीष शर्मा ने विस्तार से लैब के में होने वाले लाभों के संबंध में जानकारी दी.

Back to top button