
De De Pyaar De 2 Movie Review : 14 नवंबर को रिलीज हो रही है। यह फिल्म 2019 की सुपरहिट रोमांटिक कॉमेडी फिल्म का सीक्वल है। इसमें अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह, आर माधवन और गौतमी कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई है। कहानी प्यार और उम्र के फर्क पर आधारित है, जिसमें हल्की-फुल्की लेकिन इमोशनल बातें हैं।
फिल्म के पहले रिव्यू में कहा गया है कि यह एक मजेदार और रोमांटिक रोलर कोस्टर राइड है। इसमें प्यार, हंसी और जीवन के दूसरे चांस की बातें हैं। क्रिटिक कुलदीप गढ़वी ने इसकी तारीफ की है। उन्होंने कहा कि फिल्म में अभिनय शानदार है, खासकर अजय देवगन, रकुल प्रीत और आर माधवन की परफॉर्मेंस।
अजय देवगन ने एक उम्रदराज आदमी की भूमिका निभाई है, जिसमें उनका चार्म और कॉमिक टाइमिंग बहुत अच्छा लगा। रकुल प्रीत सिंह ने भी अपने अभिनय से प्रभावित किया है।
संक्षेप में, यह फिल्म प्यार, हंसी और परिवार की भावनाओं का अच्छा मेल है। देखने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह फिल्म मजेदार और इमोशनल दोनों है।



