
-: आपका राशिफल :-
मेष:- दिनमान प्रतिकूल रहेगा. कार्यक्षेत्र में सावधानी बरतें. कानूनी मामले में उलझने से बचें. आर्थिक िस्थति अनुकूल रहेगी. व्यवसाय में लाभ होगा.
वृषभ:- दिनमान प्रतिकूल रहेगा. कार्यक्षेत्र में सावधानी बरतें. कानूनी मामले में उलझने से बचें. आर्थिक िस्थति अनुकूल रहेगी. व्यवसाय में लाभ होगा.
मिथुन:- मानसिक तनाव बना रहेगा. अचानक व्यय हो सकता है. नौकरी में स्थिति अनुकूल रहेगी. व्यवसाय में लाभ के अवसर मिलेंगे. विरोधी से बचें.
कर्क:- मन में आशा का संचार होगा. शुभचिंतकों का सहयोग मिलेगा. अटके कार्य पूर्ण होंगे. व्यवसाय में उत्तम धन लाभ होगा. स्वास्थ्य उत्तम रहेगा.
सिंह:- भाग्य सहायक रहेगा. नौकरी में पदाधिकार बढ़ सकते हैं. सरकारी क्षेत्र से लाभ होगा. व्यवसाय विस्तार के अवसर मिलेंगे. घर में आनन्द रहेगा.
कन्या:- क्रोध पर नियंत्रण रखें. सरकारी क्षेत्र में अटका कार्य बनेगा. व्यिक्तगत संबंध सहायक रहेंगे. व्यवसाय में उत्तम लाभ होगा. धर्म में रुचि रहेगी.
तुला:- वाणी पर नियंत्रण रखें. भू संपत्ति के कार्य में विलंब होगा. कानूनी मामलों में सचेत रहें. व्यावसायिक लेन देन में सावधानी बरतें. यात्रा से बचें.
वृश्चिक:- मनोबल बना रहेगा. विकास के नए अवसर मिलेंगे. नौकरी प्राप्ति में सफल रहेंगे. व्यवसाय में उत्तम लाभ होगा. संतान पक्ष से सुख मिलेगा.
धनु:- राजनैतिक संबंध सहायक रहेंगे. रोजगार प्राप्ति संभव है. किसी समस्या से मुक्ति मिलेगी. व्यवसाय में आय व्यय सम रहेंगे. स्वास्थ्य का ध्यान रखें.
मकर:- अतिउत्साह पर नियंत्रण रखें. कार्य क्षेत्र में प्रतिकूल स्थितियां बन सकती हैं. आर्थिक स्थिति अनुकूल रहेगी. व्यवसाय में आशातीत लाभ होगा.
कुंभ:- मानसिक तनाव बना रहेगा. नौकरी में कार्यभार बढ़ सकता है. दिनचर्या अस्त व्यस्त रहेगी. व्यवसाय में लाभ होगा. परिवार में शांति बनाए रखें.
मीन:- सामाजिक मान सम्मान बढ़ेगा. नई योजना में सफलता मिलेगी. व्यवसाय में लाभ कम होगा. अटका धन मिल सकता है. घर में आनन्द रहेगा.
-: आज का पंचाग :-
विक्रमी संवत् 2082, 17 कार्तिक मास शक 1947, कार्तिक मास 23 प्रविष्टे, 16 जमादिउलअवल हिज़री 1447, मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष तृतीया 07.32 तक उपरांत चतुर्थी 28.25 तक तदोपरांत पंचमी, मृगशिरा नक्षत्र 22.01 तक उपरांत आद्रार् नक्षत्र, शिव योग 18.31 तक उपरांत सिद्ध योग, विष्टि (भद्रा) करण 07.32 तक उपरांत बव करण, चन्द्रमा मिथुन राशि में 11.19 बजे. शुभांक 8, 3
-: आज जन्म लिए जातक का राशिफल :-
इस वर्ष प्रत्येक कार्य में अवरोध आएंगे. धैर्य रखने पर सफलता भी अवश्य मिलेगी. आर्थिक दृष्टि से वर्ष महत्वपूर्ण रहेगा. आय का नया स्त्रोत बन सकता है. समाज में मान सम्मान बढ़ेगा. विवाह या संतान सुख की इच्छा पूर्ण होगी. विदेश यात्रा हो सकती है. भौतिक सुख साधनों पर व्यय होगा. परिवार में मांगलिक कार्य सम्पन्न होंगे. रोजगारपरक परीक्षाओं में अनुकूल सफलता मिलेगी. इंजीनियरिंग, रेलवे, माईनिंग, शिक्षा आदि क्षेत्रों में सेवारत जातकों को उन्नति के अवसर मिलेंगे. व्यावसायिक प्रगति एवं लाभ से संतुष्ट रहेंगे. इस वर्ष किसी विश्वासपात्र से धोखा हो सकता है. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा.
-: व्रत त्यौहार :-
व्रत त्यौहार: चतुर्थी व्रत, हेमन्तऋतु, सूर्यदक्षिणायने, दक्षिणगोले.
राहुकाल:- प्रात: 09.00 से 10.30 तक



