भारत में पिछले कुछ दिनों में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में कमी, आज 1233 केस…
नई दिल्ली: Covid 19 Cases: भारत में पिछले कुछ दिनों में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में कमी देखी गई है. नतीजतन बीते 24 घंटे में देशभर में 1233 नए मामले दर्ज किए गए हैं. यही वजह है कि पिछले 24 घंटे के दौरान नए मामलों में दो फीसदी की कमी दर्ज की गई है.
वहीं इसी के साथ अब कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 14,704 पहुंच गई. सरकारी आंकडों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 31 लोगों की जान गई. अब तक कोरोना से 521,101 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटों में 1800 से ज्यादा मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं. जिसके बाद कोरोना से ठीक होने वालों का आंकड़ा 42,487,410 तक पहुंच गया. देशभर में अब तक कुल 43,023,215 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं.
कोरोना वैक्सीनेशन मिशन के तहत पिछले 24 घंटे में वैक्सीनेशन 26,34,080 डोज लगाई गई. अब तक कुल वैक्सीनेशन 1,83,82,41,743 डोज हो चुका है. भारत में पिछले कुछ दिनों में जिस तरह से कोरोना के मामलों में हल्की गिरावट देखी जा री है, उससे राहत के तौर पर देखा जा रहा है. यही वजह है कि अब देशभर में लोगों की जिंदगी फिर से पटरी पर लौटने लगी है.