काबुल में हवाई अड्डे की जांच चौकी के पास धमाके में कई लोगों की मौत : तालिबान

काबुल. अफगानिस्तान में काबुल के सैन्य हवाई अड्डे पर रविवार सुबह एक जांच चौकी के पास हुए बम विस्फोट में कई लोग मारे गये. एक तालिबानी अधिकारी ने यह जानकारी दी. नये साल पर हुए इस धमाके में कई लोगों के घायल होने की भी सूचना है. हमले की अभी किसी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है. हालांकि, ‘इस्लामिक स्टेट’ समूह ने 2021 में तालिबान के सत्ता पर काबिज होने के बाद से हमले बढ़ा दिये हैं.

सैन्य हवाई अड्डा नागरिक हवाई अड्डे से लगभग 200 मीटर की दूरी पर है जबकि यह गृह मंत्रालय के भी नजदीक है. गृह मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल नफी टाकोर ने कहा कि विस्फोट में कई लोग मारे गए और घायल हुए हैं. हालांकि, उन्होंने हताहतों के बारे में कोई सटीक आंकड़ा या अधिक जानकारी साझा नहीं की. उन्होंने कहा कि जांच के बाद अधिक जानकारी साझा की जाएगी.

Related Articles

Back to top button