अनंतनाग में मुठभेड़ खत्म, मारे गए दो आतंकियों में लश्कर कमांडर उजैर खान भी

जम्मू कश्मीर के राजौरी, पुंछ के सीमावर्ती इलाकों में तलाशी अभियान जारी

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकवादियों के साथ पिछले सात दिनों से जारी मुठभेड़ मंगलवार को खत्म हो गई . कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने मंगलवार को बताया कि मारे गए दो आतंकवादियों में लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर उजैर खान भी शामिल है.

कुमार ने कहा कि गोलीबारी में सेना के दो अधिकारियों और एक पुलिस अधिकारी सहित चार सुरक्षार्किमयों की जान चली गई.
एडीजीपी ने अनंतनाग में संवाददाताओं को बताया, “अभी तक लश्कर कमांडर उजैर खान का शव बरामद किया जा चुका है. दूसरे आतंकी का शव दिख रहा है, लेकिन अभी तक उसे निकालना संभव नहीं हो सका है.” उन्होंने कहा कि पिछले सप्ताह बुधवार को दक्षिण कश्मीर जिले के गडोले वन क्षेत्र में शुरू हुई गोलीबारी खत्म हो गई है, लेकिन तलाशी अभियान जारी रहेगा.

उन्होंने कहा, “एक बहुत बड़ा क्षेत्र है जहां तलाशी ली जानी बाकी है. बहुत सारे गोले हो सकते हैं जिनमें विस्फोट न हुआ हो, उन्हें बरामद कर नष्ट किया जाएगा. हम लोगों से अपील करते हैं कि वे इस क्षेत्र में न जाएं.” एडीजीपी ने कहा कि सुरक्षा बलों को रिपोर्ट मिली थी कि वहां दो से तीन आतंकवादी हैं. कुमार ने कहा, “संभावना है कि तीसरा शव कहीं हो. तलाश पूरी होने के बाद इसका पता चलेगा.”

जम्मू कश्मीर के राजौरी, पुंछ के सीमावर्ती इलाकों में तलाशी अभियान जारी

सुरक्षा बल जम्मू-कश्मीर के राजौरी और पुंछ जिलों में नियंत्रण रेखा के पास कुछ इलाकों में घेराबंदी और तलाशी अभियान चला रहे हैं. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि संदिग्ध व्यक्तियों की आवाजाही की सूचना मिलने के बाद सोमवार शाम को अभियान शुरू किया गया था. अधिकारियों ने कहा कि अभियान राजौरी जिले के नौशेरा, गाग्रोटे और कांगोटा इलाकों और पुंछ जिले के गुलपोर, अजोटे और डेरियां इलाकों में चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सुरक्षाकर्मी सीमावर्ती इलाकों से आने वाले वाहनों की भी जांच कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button