पूरी दुनिया कांग्रेस नेता राहुल गांधी को एक ‘मसखरे’ के रूप में जानती है: गिरिराज सिंह

प्रधानमंत्री मोदी 'प्रबंधन गुरु' हैं, हमारे 'हेडमास्टर' हैं: गिरिराज सिंह

आणंद. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि पूरी दुनिया कांग्रेस नेता राहुल गांधी को एक ”मसखरे” के रूप में जानती है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का व्यक्तित्व उनकी समझ से परे है. उन्होंने मोदी पर हाल के बयान को लेकर कांग्रेस नेता की आलोचना की.

केंद्र की मोदी सरकार में ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग संभालने वाले सिंह ने गुजरात में यहां ग्रामीण प्रबंधन संस्थान आणंद (आईआरएमए) के 42वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करने के बाद मीडिया से बातचीत में यह टिप्पणी की. कांग्रेस नेता गांधी ने बुधवार को अमेरिका में कैलिफोर्निया प्रांत के सांता क्लारा में प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए उन्हें एक ऐसा व्यक्ति बताया था, जो सोचते हैं कि वह भगवान से अधिक जानते हैं.

उन्होंने कहा था, ”असल में, ऐसे लोगों को यह लगता है कि वे भगवान से भी अधिक जानते हैं. उन्हें भगवान के साथ बैठा दिया जाए तो वह उन्हें भी समझा देंगे कि क्या कुछ हो रहा है. जाहिर है कि हमारे प्रधानमंत्री उसका एक उदाहरण हैं.” कांग्रेस नेता ने कहा था, ”यदि आप मोदीजी को भगवान के साथ बिठा दें, तो वह उन्हें विस्तार से समझा सकते हैं कि ब्रह्मांड कैसे चलता है और भगवान भी चकरा जाएंगे कि ये मैंने क्या बनाया है.” केंद्रीय मंत्री सिंह ने कहा कि गांधी स्वयं नहीं जानते कि वे क्या बोलते हैं.

उन्होंने कहा, ”पूरी दुनिया उन्हें ‘मसखरे’ के रूप में जानती है. उनकी दादी (इंदिरा गांधी) ने एक बार संसद में कहा था कि भारत के प्रधानमंत्री विदेशी धरती पर पूरे देश का प्रतिनिधित्व करते हैं. दूसरी ओर, उनका पोता (अपनी विदेश यात्राओं के दौरान) भारत पर आक्षेप लगा रहा है.” राहुल गांधी के अमेरिका दौरे को ‘गाली यात्रा’ करार देते हुए सिंह ने दावा किया कि पूरी दुनिया मोदी को सम्मान देती है और चीन और पाकिस्तान को छोड़कर बाकी सभी देशों के प्रमुख भारत के प्रधानमंत्री से हाथ मिलाने को इच्छुक रहते हैं.

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता ने कहा, ”चलो कम से कम राहुल गांधी ने भगवान को याद तो किया (मोदी की आलोचना करते हुए). नहीं तो, वह हमेशा तुष्टीकरण में लगे रहते हैं, चाहे टोपी पहनने की बात हो या इफ्तार में शामिल होने की. अब, वह अपने सूट के बाहर जनेऊ (पवित्र धागा) पहनते हैं और ब्रह्माजी को याद करते हैं. मोदी का व्यक्तित्व उनकी (राहुल गांधी) समझ से परे है.” यह पूछे जाने पर कि आजकल राजनीतिक वार्ता विकास के बजाय धर्म के ईद-गिर्द क्यों घूमती है, सिंह ने कहा कि उनकी पार्टी ऐसी राजनीति में कभी शामिल नहीं रही है.

उन्होंने कहा, ”भाजपा कभी भी हिंदू-मुसलमान की राजनीति में विश्वास नहीं करती. हम विकास की राजनीति करते हैं. पिछले नौ वर्षों के दौरान (मोदी के नेतृत्व में) विकास का स्तर अतीत की तुलना में कहीं अधिक है. निजी रूप से मुझे लगता है जिस दिन ‘सनातनियों’ की आबादी घटेगी उस दिन भारत और उसका लोकतंत्र भी कमजोर हो जायेगा.”

प्रधानमंत्री मोदी ‘प्रबंधन गुरु’ हैं, हमारे ‘हेडमास्टर’ हैं: गिरिराज सिंह

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ‘प्रबंधन गुरु’ और देश में मीठी क्रांति लाने वाले ‘हेडमास्टर’ की संज्ञा दी. केंद्र की मोदी सरकार में ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग संभालने वाले सिंह गुजरात में यहां ग्रामीण प्रबंधन संस्थान आणंद (आईआरएमए) के 42वें दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे. मंत्री ने कहा कि हरित क्रांति को कृषि वैज्ञानिक एम. एस. स्वामीनाथन से जोड़ने के साथ-साथ पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी इसका श्रेय दिया जाना चाहिए.

उन्होंने कहा, ”स्वामीनाथन एक वैज्ञानिक थे, हरित क्रांति की शुरुआत करने में अहम भूमिका उनकी थी. लेकिन लाल बहादुर शास्त्री ही थे, जिनके पास ऐसी क्रांति लाने की इच्छाशक्ति थी… जब भी हम शास्त्री को याद करेंगे, हमें स्वामीनाथन की याद अपने आप आएगी… आज उस पहल के लिए धन्यवाद, हम खाद्यान्न निर्यात करते हैं.” उन्होंने शहद उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए मधुमक्खी पालन को बढ़ावा देने संबंधी मोदी सरकार के प्रयासों का जिक्र करते हुए कहा कि वर्गीज कुरियन के नेतृत्व में दुग्ध उत्पादन में श्वेत क्रांति हुई और अब तीसरी क्रांति हुई है.

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता ने कहा, ”(कोरोना वायरस) महामारी के बाद, मोदी को एक प्रबंधन गुरु के रूप में जाना जाता है और पूरी दुनिया उनके सामने सम्मान से सिर झुकाती है.” सिंह ने स्नातक छात्रों से ग्रामीण भारत के लिए काम करने और गांवों में रहने वाले लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए समाधान खोजने का आग्रह किया.

Related Articles

Back to top button