किसानों का ‘भारत बंद’ आज, पंजाब में दिख रहा मिला जुला असर…

संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) द्वारा किए गए भारत बंद के आह्वान के जवाब में शुक्रवार सुबह से ही सभी निजी और सरकारी बसें सड़कों से नदारद रहीं, जिससे दक्षिण पश्चिम पंजाब के जिलों में सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ.भारतीय किसान यूनियन (BKU) नेता गुलबहार राव ने यूपी के मुजफ्फरनगर में सब्जी मंडी बंद होने पर बात की. उन्होंने कहा कि, ‘एक मंडी तभी चलती है जब वे (किसान) (अपनी फसल बेचने) आते हैं. किसान आज यहां (मंडी) भी नहीं आए हैं.’

वाम-संबद्ध व्यापार और विभिन्न किसान संघों द्वारा दिए गए राष्ट्रव्यापी हड़ताल के आह्वान के मद्देनजर, राज्य अधिकारियों ने सड़क नाकाबंदी के प्रस्तावित स्थानों के आसपास पुलिस की तैनाती बढ़ा दी है. दक्षिण मालवा क्षेत्र में राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों पर निजी वाहनों की आवाजाही सामान्य रही क्योंकि प्रदर्शनकारियों द्वारा दोपहर के समय सड़कों को अवरुद्ध करने की आशंका है.

बता दें कि किसान आज दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक भारत भर की प्रमुख सड़कों पर व्यापक चक्का जाम में भाग लेंगे. पंजाब में राज्य और राष्ट्रीय राजमार्गों का एक बड़ा हिस्सा कम से कम चार घंटे तक बंद रहेगा.

Related Articles

Back to top button