हमारी बढ़त से परेशान विपक्षी दल तुष्टिकरण का सहारा ले रहे हैं : भाजपा

प्रधानमंत्री ने विपक्ष को आईना दिखाया है : भाजपा ने मोदी की टिप्पणियों पर हो रही आलोचना पर कहा

नयी दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की करीब 400 सीट पर जीत तय होने के बाद विपक्षी दलों ने तृष्टिकरण की राजनीति, हिंदू विरोधी एजेंडे और राष्ट्र विरोधी ताकतों से हाथ मिलाना शुरू कर दिया है. भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कर्नाटक में कांग्रेस पार्षद निरंजन हिरेमथ की बेटी नेहा हिरेमथ (23) की हत्या का हवाला दिया और दावा किया कि राज्य सरकार आरोपियों के धर्म के कारण उचित कार्रवाई नहीं कर रही है.

कॉलेज परिसर में कथित तौर पर पीड़िता की चाकू से गोदकर हत्या करने के आरोपी फैयाज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
भाटिया ने कहा कि निरंजन हिरेमथ ने कहा है कि उन्होंने पुलिस को आठ लोगों के नाम दिए थे जो कथित तौर पर उनकी बेटी की हत्या में शामिल थे लेकिन उनमें से किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया गया है और सीबीआई (केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो) को मामले की जांच करनी चाहिए.

भाजपा प्रवक्ता ने आरोप लगाया, ”उनके पिता खुद कह रहे हैं कि उनका पुलिस पर से भरोसा उठ गया है लेकिन मुख्यमंत्री सिद्धरमैया आरोपियों को बचा रहे हैं.” उन्होंने कहा कि भाजपा अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने पीड़ित परिवार के सदस्यों से मुलाकात की, लेकिन राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाद्रा या मुख्यमंत्री जैसे किसी भी वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने उनसे मुलाकात नहीं की. भाजपा प्रवक्ता ने दावा किया कि रामनवमी जुलूस के दौरान ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने वाले कुछ लोगों की पिटाई की गई. उन्होंने आरोप लगाया कि कर्नाटक में ”जंगल राज” है.

भाटिया ने आरोप लगाया ”लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणापत्र पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना से प्रेरित लगता है क्योंकि यह पर्सनल लॉ को मजबूत करने की बात करता है.” उन्होंने सवाल किया कि क्या तीन तलाक (तलाक ए बिद्दत)को दोबारा बहाल किया जाएगा जिसे (प्रधानमंत्री नरेन्द्र)मोदी सरकार ने प्रतिबंधित कर दिया है और दंडनीय अपराध बना दिया है? भाटिया ने कांग्रेस की उसके नेता पी.चिदंबरम के उस बयान के लिए आलोचना की जिसमें कहा गया कि ‘इंडिया’ गठबंधन के सत्ता में आने पर नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) को रद्द कर दिया जाएगा. भाजपा प्रवक्ता ने दावा किया कि चुनाव के दौरान भाजपा की बढ़त और राजग की करीब 400 सीट पर जीत स्पष्ट होने के बाद विपक्ष, खासतौर पर कांग्रेस हताश हो गई है.

प्रधानमंत्री ने विपक्ष को आईना दिखाया है : भाजपा ने मोदी की टिप्पणियों पर हो रही आलोचना पर कहा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राजस्थान की एक रैली में प्रधानमंत्री की टिप्पणियों को विपक्ष द्वारा साम्प्रदायिक रूप से विभाजनकारी बताने के बाद सोमवार को कहा कि नरेन्द्र मोदी ने विपक्ष को आईना दिखाया है तथा लोगों की भावनाओं को प्रतिध्वनित किया है. भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने पत्रकारों से कहा कि विपक्ष को दर्द हो रहा है, क्योंकि मोदी ने उन्हें उनके अतीत के बारे में आईना दिखा दिया है.

उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी की टिप्पणियां लोगों को पसंद आयीं, क्योंकि विपक्षी गुट ‘इंडिया’ के लिए जो लोग अवैध रूप से देश में दाखिल हुए हैं, यदि वे मुस्लिम हैं तो वे देश के नागरिकों से अधिक महत्वपूर्ण हैं. राजस्थान के बांसवाड़ा में रविवार को एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा था कि कांग्रेस की योजना लोगों की गाढ़ी कमायी और संपत्ति ”घुसपैठियों” तथा ”ज्यादा बच्चे पैदा करने वाले लोगों” को देने की है.

मोदी ने कहा था, ह्लपहले जब उनकी (कांग्रेस) सरकार थी, उन्होंने कहा था की देश की संपत्ति पर पहला अधिकार मुसलमानों का है. इसका मतलब ये संपत्ति इकट्ठी करके किसको बांटेंगे?.. जिनके ज्यादा बच्चे हैं उनको बांटेंगे.ह्व कांग्रेस ने सोमवार को मोदी पर निशाना साधते हुए उन पर चुनावी फायदे के लिए साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण पैदा करने की कोशिश का आरोप लगाया.

कांग्रेस के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री कुछ ऐसी बात कर रहे हैं, जो कांग्रेस के घोषणापत्र में है ही नहीं और वह चुनावी लाभ के लिए देश में ”सांप्रदायिक ध्रुवीकरण” पैदा करने का प्रयास कर रहे हैं. भाटिया ने पूछा कि क्या 2006 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने नहीं कहा था कि अल्पसंख्यक खासतौर से मुसलमानों का देश के संसाधनों पर पहला हक है. उन्होंने कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार भारतीय लोकतंत्र में एक काला अध्याय है और यदि ‘इंडिया’ गठबंधन को शर्म आती है, तो आनी भी चाहिए.

Related Articles

Back to top button