रोजगार के वादे को लेकर ट्विटर पर गिरिराज, तेजस्वी में छिड़ी जंग

नयी दिल्ली. बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव द्वारा 10 लाख युवाओं को नौकरी देने के पूर्व के एक वादे को लेकर शुक्रवार को ट्विटर पर उनके और केंद्रीय मंत्री गिरिराज ंिसह के बीच जुबानी जंग छिड़ गई. ंिसह ने तेजस्वी के एक ताजा साक्षात्कार के वीडियो का हिस्सा साझा किया, जिसमें वह बिहार में युवाओं को 10 लाख रोजगार दिए जाने से जुड़े एक सवाल का जवाब दे रहे हैं.

केंद्रीय मंत्री ने तेजस्वी पर तंज कसते हुए वीडियो के साथ ही यह भी लिखा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता ने 10 लाख रोजगार देने का वादा किया था लेकिन वह उसे मुख्यमंत्री बनने पर पूरा करेंगे, अभी तो वह उपमुख्यमंत्री हैं. बिहार में राजनीतिक उलट-फेर के बाद दोनों नेताओं के बीच इसी को लेकर सोशल मीडिया मंच पर तीखी बहस शुरु हो गई.

ंिसह के ट्वीट का जवाब देते हुए तेजस्वी ने उक्त साक्षात्कार का बड़ा हिस्सा साझा किया और कहा, ‘‘श्रीमान जी, इतने बेशर्म मत बनिए. एक फुट लंबी चोटी रखने से कोई ज्ञानी नहीं बन जाता, जैसे आप रखते है. आप लोगों की इन ओछी हरकतों, संपादित वीडियोज व सड़क छाप बयानों की बदौलत ही भाजपा की यह दुर्दशा है. इन बेचारों का बिहार में कोई चेहरा ही नहीं है.’’

केंद्रीय मंत्री ने तेजस्वी पर पलटवार करने में देरी नहीं की. उन्होंने जवाब देते हुए कहा, ‘‘बिहार की धर्मनिरपेक्ष सरकार के शीर्ष नेताओं ने हिंदू प्रतीक चिन्ह टीका-शिखा पर हमले शुरू कर दिए हैं.’’ उपमुख्यमंत्री तेजस्वी ने कहा कि 2020 के विधानसभा चुनाव में राजद के चुनावी अभियान का नेतृत्व करते हुए उन्होंने 10 लाख रोजगार देने का जो वादा किया था, उसे नयी सरकार पूरा करेगी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसे लेकर गंभीर हैं.

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए तेजस्वी के साक्षात्कार का जिक्र किया और कहा कि उन्होंने 2020 में कहा था कि वह सत्ता में आएंगे तो 10 लाख नौकरी देंगे लेकिन अब वह कह रहे हैं कि अभी तो वह उपमुख्यमंत्री हैं और मुख्यमंत्री बनने पर नौकरी देंगे. उन्होंने उपमुख्यमंत्री से इस बारे में स्थिति स्पष्ट करने को कहा.

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन से नाता तोड़कर जब से नीतीश कुमार ने राजद के साथ मिलकर महागठबंधन की सरकार बनाई है तभी से भाजपा के नेता मुख्यमंत्री कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी को निशाना बना रहे हैं. गिरिराज ंिसह ने इस कड़ी में राजद प्रमुख लालू प्रसाद की एक पुरानी टिप्पणी का हवाला दिया जिसमें लालू ने नीतीश कुमार को ‘सांप’ की संज्ञा दे डाली थी.

दरअसल, नीतीश कुमार ने 2017 में जब महागठबंधन से अलग होकर फिर से भाजपा से हाथ मिलाया था तो लालू प्रसाद ने ट्वीट कर कहा था, ‘‘नीतीश सांप हैं, जैसे सांप केंचुली छोड़ता है वैसे ही नीतीश भी केंचुली छोड़ते हैं और हर दो साल में सांप की तरह नया चमड़ा धारण कर लेते हैं. किसी को शक?’’ महागठबंधन सरकार के शपथ ग्रहण के दिन उनके इसी ट्वीट का स्क्रीन शॉट साझा करते हुए गिरिराज ंिसह ने कहा, ‘‘सांप आपके घर घुस गया है.’’

Related Articles

Back to top button