जरूरत पड़ने पर सोनाली फोगाट मामले की जांच CBI को सौंपने को तैयार गोवा सरकार: सावंत

पणजी. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने रविवार को कहा कि उनकी सरकार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता सोनाली फोगाट की मौत के मामले को जरूरत पड़ने पर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो को सौंपने के लिए तैयार है. फोगाट (43) की 22 अगस्त को गोवा में रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई थी. इस मामले में राज्य की पुलिस अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. इनमें फोगाट के दो सहयोगी शामिल हैं, जिन पर हत्या का आरोप लगाया गया है.

पणजी में पत्रकारों से बात करते हुए, सावंत ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पहले ही उनसे बात कर चुके हैं और उन्होंने मामले की विस्तृत जांच का अनुरोध किया है. सावंत ने कहा कि खट्टर ने उन्हें बताया कि फोगाट परिवार चाहता है कि मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए. गोवा के मुख्यमंत्री ने कहा, ”मुझे इसमें कोई परेशानी नहीं है. आज सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद यदि आवश्यक हुआ, तो इस मामले को सीबीआई को सौंप दिया जाएगा.” सावंत ने यह भी कहा कि गोवा पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है.

Back to top button

[poll id="2"]

This will close in 60 seconds