नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शासन की योजनाएं शत प्रतिशत पहुंचें: राज्यपाल रमेन डेका
रायपुर. छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका ने बृहस्पतिवार को यहां राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि सरकारी योजनाओं का लाभ नक्सल प्रभावित और आदिवासी क्षेत्रों के गांवों तक शत-प्रतिशत पहुंचे.
अधिकारियों ने बताया कि डेका ने राजभवन में मुख्य सचिव अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में राज्य में प्रशासन, कानून एवं व्यवस्था, नक्सल प्रभावित तथा आदिवासी क्षेत्रों में केंद्र और राज्य शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति, आपदा प्रबंधन की तैयारी सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया.
उन्होंने बताया कि राज्यपाल डेका ने वामपंथ उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों की भौगोलिक स्थिति की जानकारी ली. उन्होंने निर्देश दिया कि जो नक्सली समर्पण कर रहे है, उन्हें समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए कदम उठाए जाएं और उन्हें प्राथमिकता के आधार पर आश्रय उपलब्ध कराया जाए.
राज्यपाल ने मानव तस्करी रोकने के लिए उठाए गए कदमों की भी समीक्षा की तथा निर्देश दिए कि पुलिस विभाग में रिक्त पदों को शीघ्र भरा जाए. एक बयान में बताया गया कि राज्यपाल ने अधिकारियों से ‘कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व’ (सीएसआर) और जिला खनिज फाउंडेशन निधि के माध्यम से आदिवासी क्षेत्रों में सामाजिक और सांस्कृतिक विकास के लिए किए जाने वाले खर्च के बारे में भी जानकारी ली.