मुझे नहीं लगता कि रोहित कप्तान के रूप में बेहतर थे, उनके गेंदबाजों ने कमाल किया: ग्रीम स्वान

धर्मशाला. इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर ग्रीम स्वान का मानना है कि पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में रोहित शर्मा की कप्तानी बेन स्टोक्स से बेहतर नहीं थी लेकिन उनके गेंदबाजों ने कमाल किया जिससे भारत 4-1 से जीत दर्ज करने में सफल रहा. श्रृंखला शुरू होने से आखिर तक स्टोक्स की नेतृत्व शैली ने सभी का ध्यान खींचा लेकिन रोहित की अगुवाई वाली भारतीय टीम लगातार चार मैच जीत कर बड़े अंतर से श्रृंखला अपने नाम करने में सफल रही.

स्वान ने पीटीआई टीवी से कहा,”मुझे नहीं लगता कि एक कप्तान के रूप में वह बेहतर थे क्योंकि उनके गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की. उनके पास अच्छी मारक क्षमता थी.” उन्होंने कहा,”मुझे गलत मत समझो, रोहित शर्मा अच्छा कप्तान है लेकिन मेरा मानना है कि अगर आप इस संदर्भ में कहते हैं कि स्टोक्स ने खराब कप्तानी की तो मुझे लगता है कि आप गलत कह रहे हैं.” स्वान ने कहा,”रोहित शर्मा के गेंदबाजों ने वास्तव में कमाल की गेंदबाजी की. पहले मैच में वे नहीं चल पाए लेकिन अंतिम चार मैच में उन्होंने शानदार गेंदबाजी करके कप्तान का काम आसान किया.”

इंग्लैंड की आक्रामक अंदाज में खेलने की शैली ‘बैजबॉल’ इस श्रृंखला में नहीं चल पाई, लेकिन स्वान का मानना है कि स्टोक्स की टीम उस तरह की क्रिकेट नहीं खेल पाई जिसने हाल में उसे सफलता दिलाई थी. उन्होंने कहा,”मुझे लगता है कि इंग्लैंड कि इस श्रृंखला में कमजोरी यह रही कि वह साहसिक क्रिकेट नहीं खेल पाया. मेरा मानना है कि वह उस तरह की क्रिकेट नहीं खेल पाया जिसे मीडिया के आप लोग ‘बैजबॉल’ कहते हैं.”

Related Articles

Back to top button