‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार बनी तो करोड़ों लखपति बनेंगे, जातीय जनगणना और आर्थिक सर्वेक्षण होगा: राहुल

राहुल के खिलाफ अभियान चलाने के लिए धन और मीडिया का इस्तेमाल करती है भाजपा: प्रियंका गांधी

अमरावती/वायनाड. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 10 वर्ष के शासनकाल में 16 लाख करोड़ रुपये की कर्ज माफी के साथ केवल 22-25 लोग अरबपति बने, लेकिन यदि ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार बनती है तो यह (सरकार) करोड़ों लोगों को लखपति बनाएगी. गांधी ने महाराष्ट्र के अमरावती जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया की कोई ताकत भारत के संविधान को नहीं बदल सकती.

उन्होंने कहा कि अगर ‘इंडिया’ गठबंधन सत्ता में आता है तो जातीय जनगणना एवं ‘आर्थिक सर्वेक्षण’ प्राथमिकता के साथ कराया जाएगा और किसानों का कर्ज भी माफ कर दिया जाएगा. कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने केवल अपने 22 उद्योगपति मित्रों की मदद की और उनका 16 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ कर दिया.

उन्होंने कहा, ”मोदी ने अपने 22 उद्योगपति मित्रों की मदद की, लेकिन आम आदमी के लिए कुछ नहीं किया. उन्होंने नोटबंदी लागू की और कृषि कानून तथा जीएसटी लाए. उन्होंने अपने 22 उद्योगपति मित्रों का 16 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ कर दिया, लेकिन गरीबों, छात्रों और किसानों का कितना कर्ज माफ किया?” उन्होंने कहा, ”प्रधानमंत्री मोदी के 10 वर्ष के शासनकाल में 22-25 लोग अरबपति बने, लेकिन यदि ‘इंडिया’ गठबंधन सरकार में आता है तो करोड़ों लोगों को लखपति बनाएगा.” विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में शामिल कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने घोषणापत्र में किए गए विभिन्न वादों में ‘महालक्ष्मी योजना’ और प्रशिक्षुता के अधिकार को सूचीबद्ध किया है.

उन्होंने कहा कि ‘महालक्ष्मी योजना’ का उद्देश्य गरीब महिलाओं को हर साल एक लाख रुपये प्रदान करना है, वहीं प्रशिक्षुता का अधिकार प्रदान करने का उद्देश्य स्नातक और डिप्लोमा धारकों को प्रशिक्षु के रूप में एक साल की नौकरी पाने में सक्षम बनाना और उनके बैंक खातों में एक लाख रुपये डालना है. उन्होंने कहा कि इन योजनाओं से देश का चेहरा बदल जाएगा और करोड़ों लोगों को लखपति बनाया जाएगा.

गांधी ने कहा कि एक साल की प्रशिक्षुता के समाप्त होने के बाद भारत में एक कुशल और प्रशिक्षित कार्यबल होगा. वायनाड से सांसद गांधी ने दावा किया कि भाजपा संविधान बदलना चाहती है, क्योंकि वह नहीं चाहती कि देश की 90 प्रतिशत आबादी को उनकी वास्तविक क्षमता पता चले, जिनमें पिछड़े, आदिवासी, दलित और अल्पसंख्यक शामिल हैं.

राहुल के खिलाफ अभियान चलाने के लिए धन और मीडिया का इस्तेमाल करती है भाजपा: प्रियंका गांधी

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा ने बुधवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उनके भाई राहुल गांधी को बदनाम करने के लिए अभियान चलाने में धन और मीडिया का इस्तेमाल करती है. वायनाड लोकसभा क्षेत्र में राहुल गांधी के लिए जोरदार तरीके से प्रचार कर रहीं प्रियंका ने कहा कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने इस तरह के अपशब्दों पर विनम्रता और गरिमापूर्ण तरीके से प्रतिक्रिया दी है.

प्रियंका ने इस लोकसभा क्षेत्र के निलांबुर में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा, ”इस देश में किसी अन्य राजनेता या किसी अन्य नेता का मेरे भाई की तरह अपमान नहीं किया गया, किसी के साथ ऐसा दुर्व्यवहार नहीं किया गया और किसी के बारे में इस तरह झूठ नहीं बोला गया.” उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने राहुल को बदनाम करने और देश को उनके बारे में हर तरह की झूठी चीजें दिखाने के लिए ‘अपने पूरे धन बल और मीडिया तथा अपनी पूरी ताकत के साथ’ अभियान चलाया है.

प्रियंका ने कहा कि राहुल गांधी ने घुटने में गंभीर परेशानी होने के बावजूद ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में कन्याकुमारी से कश्मीर तक की यात्रा की जिसका एकमात्र मकसद देश की जनता को यह याद दिलाना था कि ‘हम एक हैं’. कामबलक्कड और निलांबुर में अपने भाषणों में प्रियंका ने पिछले पांच साल में वायनाड संसदीय क्षेत्र के लिए राहुल द्वारा किए गए कार्यों का भी उल्लेख किया.

Related Articles

Back to top button