तेलंगाना के मंत्री मल्ला रेड्डी के आवास, दफ्तरों पर आयकर विभाग के छापे

हैदराबाद: आयकर विभाग ने मंगलवार को तेलंगाना के श्रम मंत्री और तेलंगाना राष्ट्र समिति के नेता सी मल्ला रेड्डी और उनके परिवार के सदस्यों के आवासों पर तलाशी ली। इस घटनाक्रम के बारे में जानकारी रखने वाले सूत्रों ने कहा कि आयकर अधिकारी रेड्डी, उनके शिक्षण संस्थानों तथा उनके परिवार के सदस्यों के कर रिकॉर्ड की छानबीन कर रहे हैं। शिक्षण संस्थानों पर भी छापे मारे गये।

मल्ला रेड्डी मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के मंत्रिमंडल में दूसरे ऐसे मंत्री हैं, जिनके खिलाफ केंद्र सरकार की एजेंसियों ने तलाशी की।
इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने नौ नवंबर को कथित ग्रेनाइट घोटाले से जुड़ी धन शोधन की जांच के तहत मंत्री गांगुला कमलाकर से जुड़े परिसरों पर छापे मारे थे।

धन शोधन से संबंधित ईडी का मामला सीबीआई की एक प्राथमिकी पर आधारित है, जो राज्य में ग्रेनाइट व्यापार में कथित अनियमितताओं की जांच के लिए दायर की गयी थी।

Related Articles

Back to top button