भारत ने आस्ट्रेलिया को शूटआउट में हराया, तीसरा सुल्तान जोहोर कप जीता

जोहोर बाहरू. दो बार की चैम्पियन भारत ने शनिवार को यहां रोमांचक पेनल्टी शूटआउट में आस्ट्रेलिया को 5-4 से हराकर सुल्तान जोहोर कप अपने नाम किया. इस तरह भारत ने टूर्नामेंट में पांच साल के खिताबी सूखे को समाप्त किया. दोनों टीमें नियमित समय में 1-1 की बराबरी पर थी.

फिर शूटआउट हुआ जिसमें भी दोनों टीमें 3-3 की बराबरी पर पहुंच गयी. अब मैच ‘सडन डेथ’ में पहुंच गया. उत्तम सिंह ने शूटआउट में दो बार गोल दागे जिसमें ‘सडन डेथ’ में किया गया गोल भी शामिल था. वहीं विष्णुकांत सिंह, अंकित पाल, सुदीप चिरमाको ने भी गोल किये. आस्ट्रेलिया की ओर से बर्न्स कूपर, फोस्टर ब्रोडी, ब्रुक्स जोशुआ और हार्ट लियाम ने गोल किये.

नियमित समय में सुदीप ने 13वें मिनट में मैदानी गोल से भारत को बढ़त दिलायी. पर जैक होलाड ने 28वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को 1-1 की बराबरी पर ला दिया. भारत ने आयु ग्रुप टूर्नामेंट में दो बार – 2013 और 2014 – में खिताब जीता है जबकि 2012, 2015, 2018 और पिछले चरण में 2019 में चार बार दूसरे स्थान पर रही थी. कोविड-19 के कारण 2020 और 2021 में टूर्नामेंट आयोजित नहीं किया गया था.

Related Articles

Back to top button