पाकिस्तानी फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ की भारत में रिलीज अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

मुंबई. भारतीय दर्शक फिलहाल बड़े पर्दे पर फवाद खान और माहिरा खान अभिनीत पाकिस्तानी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’’ नहीं देख पाएंगे. सिनेमाघरों की चेन ‘आईनॉक्स’ के एक अधिकारी ने बताया कि फिल्म शुक्रवार को रिलीज होनी थी, जिसे संभवत: अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है.

अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘वितरकों ने हमें सूचित किया है कि फिल्म की रिलीज टाल दी गई है. दो-तीन दिन पहले हमें यह जानकारी दी गई थी. आगे कोई तारीख हमारे साथ साझा नहीं की गई है.’’ बिलाल लशारी द्वारा निर्देशित, ‘‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’’ 1979 की क्लासिक फिल्म ‘‘मौला जट्ट’’ जैसी है. हालांकि फिल्म के निर्माताओं के अनुसार न तो यह रीमेक है और न ही सीक्वेल. 13 अक्टूबर को पाकिस्तान में रिलीज हुई यह फिल्म बॉक्स आॅफिस पर अब तक सबसे अधिक कमाई करने वाली पाकिस्तानी फिल्म है. फिल्म ने एक करोड़ डॉलर की कमाई की है.

Back to top button