भारत के महान शतरंज खिलाड़ी आनंद बने फिडे उपाध्यक्ष

चेन्नई. भारत के महान शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद को रविवार को खेल की वैश्विक संचालन संस्था फिडे का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया जबकि निवर्तमान अध्यक्ष आर्केडी वोर्कोविच को दूसरे कार्यकाल के लिए दोबारा अध्यक्ष चुन लिया गया. पांच बार के विश्व चैंपियन आनंद वोर्कोविच की टीम का हिस्सा थे. वोर्कोविच को 157 मत मिले जबकि उनके विरोधी आंद्रेई बैरिशपोलेट्स के पक्ष में सिर्फ 16 मत पड़े. एक मत अवैध रहा जबकि पांच सदस्यों ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया.

चुनाव शतरंज की वैश्विक संस्था की फिडे कांग्रेस के दौरान हुए जिसका आयोजन यहां 44वें शतरंज ओलंपियाड के दौरान किया गया.
अपने करियर के दौरान ढेरों खिताब और सम्मान जीतने के बाद चेन्नई के आनंद ने हाल के समय में अपनी प्रतियोगिताओं की संख्या में कटौती की थी और कोंिचग पर अधिक ध्यान दे रहे थे. आनंद ने अपनी किशोरावस्था में ही सुर्खियां बटोरना शुरू कर दिया था जब वह विश्व जूनियर खिताब जीतने के बाद भारत के पहले ग्रैंडमास्टर बने. वह तब से शतरंज के वैश्विक मंच पर भारत की अगुआई कर रहे हैं.

आनंद ने पांच विश्व खिताब जीते. उन्होंने अपना आखिरी विश्व खिताब 2017 में विश्व रेपिड खिताब के रूप में जीता. वह शतरंज ओलंपियाड में हिस्सा ले रही भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं लेकिन मेजबान देश की सभी टीम का मार्गदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने प्रशासक के रूप में खेल के लिए कुछ करने की इच्छा जताई है और पहले कार्यकाल में वोर्कोविच और उनकी टीम के काम की सराहना की.

चुनावों से पहले वोर्कोविच ने आनंद को अपनी टीम में रखने की बात कही थी. वोर्कोविच ने कहा था, ‘‘मुझे वास्तव में गर्व है कि आनंद उपाध्यक्ष पद के लिए चुनौती पेश कर रहे हैं. वह एक महान व्यक्ति हैं. वह लंबे समय से मेरे मित्र हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘पहले से ही वह दुनिया भर में बेहद लोकप्रिय है. इस देश में ही नहीं बल्कि मैं जहां भी जाता हूं उनके व्यक्तित्व और योगदान को फिडे इतिहास और फिडे भविष्य के रूप में स्वीकार और मान्यता प्राप्त है. हमारे पास वास्तव में एक अच्छी टीम है.’’

Related Articles

Back to top button