राहुल और अभिषेक बनर्जी के हेलीकॉप्टर की जांच स्थायी निर्देश के तहत

नयी दिल्ली. चुनाव प्रक्रिया के दौरान एजेंसियों द्वारा विमानों और हेलीकॉप्टर की औचक निगरानी और निरीक्षण स्थायी निर्देशों का हिस्सा है. निर्वाचन आयोग के सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने यह जानकारी कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की तमिलनाडु में जांच के बाद दी. कुछ दिन पहले ही पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस नेता अभिषेक बनर्जी के हेलीकॉप्टर का भी अधिकारियों ने निरीक्षण किया था. इस संबंध में पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए सूत्रों ने लोकसभा चुनाव के दौरान अधिकारियों द्वारा की गई जब्ती पर सोमवार को निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए बयान का हवाला दिया.

बयान में चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करते समय मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार की टिप्पणियों का जिक्र किया गया. कुमार ने आयकर विभाग, हवाई अड्डे के अधिकारियों और संबंधित जिलों के पुलिस अधीक्षकों द्वारा विशेष विमानों और हेलीकॉप्टर की निगरानी और निरीक्षण पर नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) निर्देशों के सख्त अनुपालन पर जोर दिया था.

बयान में कहा गया, ”समीक्षा के दौरान आयोग ने हमेशा इस बात पर जोर दिया कि परिवहन के सभी साधनों पर बहु-आयामी निगरानी होगी. सड़क परिवहन के लिए जांच चौकी और नाका, तटीय मार्गों के लिए तटरक्षक बल, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के साथ-साथ संबंधित एजेंसी हवाई परिवहन में इस्तेमाल विशेष विमानों और हेलीकॉप्टर की जांच के साथ संबंधित एजेंसी शामिल होगी.” राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की जांच के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि प्रधानमंत्री के हेलीकॉप्टर और गृह मंत्री के हेलीकॉप्टर की भी जांच की जानी चाहिए.

रमेश ने कहा, ”परसों मेरी कार की भी जांच की गई, मेरी शेविंग क्रीम निकाल ली गई, मेरा टूथपेस्ट निकाल लिया गया, मेरा पूरा सूटकेस निकाल लिया गया. मैं चुप रहा, मैंने कहा, जो करना है कर लो….” उन्होंने कहा, ”प्रधानमंत्री के हेलीकॉप्टर की जांच करें, गृहमंत्री के हेलीकॉप्टर की जांच करें, सभी हेलीकॉप्टरों की जांच करें, समान रुख अपनाया जाना चाहिए.” नीलगिरी में चुनाव अधिकारियों ने सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी को ले जा रहे एक हेलीकॉप्टर की जांच की.

Related Articles

Back to top button