बारिश से गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल फाइनल के टॉस में विलंब

अहमदाबाद. बारिश के कारण चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच इंडियन प्रीमियर लीग फाइनल के टॉस में विलंब हो गया. टॉस से आधा घंटा पहले बारिश शुरू हो गई . मैदानर्किमयों ने तुरंत पिच पर दो अलग अलग कवर डाले . इसके अलावा तेज गेंदबाजों के रनअप पर भी कवर डाले गए.

इसके बाद बारिश तेज हो गई और बिजली भी कड़कने लगी जिससे मैदान पर भारी तादाद में जमा दर्शक कवर तलाशते नजर आये . मुख्य पिच के पास जहां कवर नहीं डला था, वहां पानी जमा हो गया. अगर स्थानीय समयानुसार 11 बजकर 56 मिनट तक पांच ओवर का मैच भी संभव नहीं हुआ तो फाइनल कल खेला जा सकता है. अगर मैच नौ बजकर 40 मिनट पर भी शुरू होता है तो पूरा खेला जायेगा.

नियमों के अनुसार आईपीएल फाइनल में बारिश आती है तो मैच अगले दिन खेला जा सकता है . रिजर्व दिन पर भी बारिश आती है और खेल नहीं हो सकता है तो लीग चरण में शीर्ष रहने वाली टीम विजयी होगी . गत चैम्पियन गुजरात टाइटंस लीग चरण में शीर्ष पर थी.

Related Articles

Back to top button