DC vs SRH Live Score : हैदराबाद की तूफानी शुरुआत, पांच ओवर में ही पार किया 100 का आंकड़ा, हेड का पचासा

IPL Live Cricket Score, DC vs SRH Indian Premier League 2024 : नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। आईपीएल 2024 का कारवां अब राजधानी दिल्ली पहुंच चुका है। आज आईपीएल 2024 के 35वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से है। दोनों टीमों के बीच यह मैच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। दिल्ली और हैदराबाद की नजरें इस मैच में बेहतर प्रदर्शन कर अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत करने पर लगी होंगी।

DC vs SRH Live : हैदराबाद ने पार किया 100 रनों का आंकड़ा
ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने तूफानी शुरुआत जारी रखते हुए पांच ओवर की समाप्ति के बाद स्कोर 100 रन के पार पहुंचा दिया है। इस दौरान दोनों बल्लेबाजों ने मिलाकर 10 छक्के और नौ चौके लगाए हैं। हेड 20 गेंदों पर 62 रन और अभिषेक 10 गेंदों पर 40 रन बनाकर खेल रहे हैं।

DC vs SRH Live : हैदराबाद ने पार किया 50 का आंकड़ा
ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने एक बार फिर सनराइजर्स हैदराबाद को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए तीन ओवर समाप्त होने तक स्कोर बिना किसी नुकसान के 62 रन पहुंचा दिया है। इसी के साथ ट्रेविस हेड ने महज 16 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है।

DC vs SRH Live : हैदराबाद की पारी शुरू
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद की पारी शुरू हो गई है। हैदराबाद के लिए ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा पारी की शुरुआत करने उतरे हैं। दिल्ली की ओर से तेज गेंदबाज खलील अहमद ने गेंदबाजी की शुरुआत की है।

DC vs SRH Live : दोनों टीमों की प्लेइंग-11
सनराइजर्स हैदराबादः अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, एडेन मार्करम, हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, नीतीश रेड्डी, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, टी. नटराजन। इंपैक्ट सबः उमरान मलिक, अनमोलप्रीत सिंह, आकाश महाराज सिंह, ग्लेन फिलिप्स, वॉशिंगटन सुंदर।

दिल्ली कैपिटल्सः डेविड वॉर्नर, जैक फ्रेजर मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, ललित यादव, कुलदीप यादव, एनरिच नॉर्त्जे, खलील अहमद, मुकेश कुमार। इंपैक्ट सबः पृथ्वी शॉ, शाई होप, प्रवीण दुबे, राशिख दार सलाम, सुमित कुमार।

DC vs SRH Live : दिल्ली ने जीता टॉस
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दिल्ली ने इस मैच के लिए प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए हैं। सुमित और इशांत शर्मा की जगह टीम में ललित और एनरिच नॉर्त्जे को शामिल किया है। सनराइजर्स हैदराबाद ने इस मुकाबले के लिए टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।

Related Articles

Back to top button