इसरो के नये मौसम विज्ञान उपग्रह ने पृथ्वी की तस्वीरें लेने का अभियान शुरू किया, पहली तस्वीर जारी

बेंगलुरु. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने सोमवार को कहा कि इसके नये मौसम विज्ञान उपग्रह इनसैट-3डीएस ने पृथ्वी की तस्वीरें लेने का अभियान शुरू किया है. इसरो ने उपग्रह के पेलोड ‘6-चैनल इमेजर और 19-चैनल साउंडर’ द्वारा ली गईं तस्वीरें जारी की हैं.

ये दोनों पेलोड इनसैट-3डी और इनसैट-3डीआर पर मौजूद पेलोड के समान हैं, लेकिन इनकी रेडियोमेट्रिक सटीकता और ताप प्रबंधन आदि में महत्वपूर्ण सुधार हासिल किए गए हैं. पेलोड को अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र (एसएसी), अहमदाबाद में डिजाइन और विकसित किया गया था. उपग्रह द्वारा ली गई पहली तस्वीरों को कर्नाटक के हासन स्थित मुख्य नियंत्रण केंद्र से जारी किया गया है.

इसरो के मुताबिक, 6-चैनल इमेजर उपकरण विभिन्न तरंग दैर्ध्य में पृथ्वी की सतह और वायुमंडल की तस्वीरें लेता है. इसने कहा कि कई चैनल के उपयोग से विभिन्न वायुमंडलीय और सतही घटनाओं जैसे बादल छाना, भूमि की सतह का तापमान, वनस्पति स्वास्थ्य और जलवाष्पीकरण के बारे में जानकारी एकत्र करने की अनुमति मिलती है. इसरो ने कहा कि 19-चैनल साउंडर पृथ्वी के वायुमंडल द्वारा उ्त्सिसजत विकिरण को दर्ज करता है.

Related Articles

Back to top button