जम्मू-कश्मीर चुनाव: अंतिम चरण में कश्मीरी पंडितों ने 30 प्रतिशत से अधिक मतदान किया
जम्मू. जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के चुनाव में कश्मीरी पंडितों ने 30 प्रतिशत से अधिक मतदान किया. कश्मीरी पंडितों ने उत्तर कश्मीर के तीन जिलों के 16 विधानसभा क्षेत्रों के लिए जम्मू, उधमपुर और दिल्ली-एनसीआर में 24 विशेष मतदान केंद्रों पर अपने वोट डाले.
राहत एवं पुनर्वास आयुक्त तथा निर्वाचन अधिकारी डॉ. अरविंद करवानी ने बताया, “पंजीकृत 18,357 विस्थापित पंडित मतदाताओं में से 5,545 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.” मतदान प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने के लिए जम्मू और उधमपुर के सभी मतदान केंद्रों पर राहत एवं पुनर्वास विभाग ने विशेष व्यवस्था की थी. मतदान के पिछले चरणों में प्रवासी कश्मीरी पंडितों की महत्वपूर्ण भागीदारी देखी गई थी, जो विस्थापन की चुनौतियों के बावजूद चुनावी भागीदारी के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है.
दूसरे चरण में, जम्मू, दिल्ली और उधमपुर के मतदान केंद्रों पर लगभग 40 प्रतिशत पात्र कश्मीरी पंडितों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस चरण के तहत 25 सितंबर को श्रीनगर, बडगाम और गांदरबल जिलों सहित मध्य कश्मीर की सीटों पर वोट डाले गए थे. इसी प्रकार, पहले चरण में दक्षिण कश्मीर के चार जिलों की 16 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 18 सितंबर को जम्मू, दिल्ली और उधमपुर के मतदान केंद्रों पर 31 प्रतिशत से अधिक प्रवासियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.