जांजगीर-चांपा: मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतरे

जांजगीर. छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में हावड़ा-मुंबई रेलमार्ग पर कोयले से लदी एक मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतर गए. रेल विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.

विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कोयले से लदी एक मालगाड़ी आज नैला रेलवे स्टेशन से मध्य प्रदेश के जैतहरी के लिए रवाना हुई थी. उन्होंने बताया कि मालगाड़ी स्टेशन से कुछ दूर ही आगे बढ़ी थी कि इसी दौरान रेलवे स्टेशन के ‘साइंिडग’ पर पूर्वाह्र 11 बजकर 10 मिनट पर इसके चार डिब्बे पटरी से उतर गए.

अधिकारियों ने बताया कि घटना के कारण रेलगाड़ियों की आवाजाही प्रभावित नहीं हुई, लेकिन ‘डाउन लाइन’ पर कुछ समय के लिए व्यवधान उत्पन्न हुआ था. उन्होंने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और जांच के बाद ही घटना के कारणों के संबंध में जानकारी मिल सकेगी. उन्होंने बताया कि डिब्बों को पटरी पर लाने का कार्य किया जा रहा है.

Back to top button