झारखंड: भाजपा समर्थित आजसू उम्मीदवार सुनीता चौधरी ने रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव जीता

रामगढ़. आजसू पार्टी की उम्मीदवार सुनीता चौधरी ने 21,970 मतों के अंतर से संप्रग सर्मिथत कांग्रेस के प्रत्याशी बजरंग महतो को हराकर बृहस्पतिवार को झारखंड की रामगढ़ सीट का उपचुनाव जीत लिया. मतगणना पूरी होने के बाद निर्वाचन आयोग ने कहा कि भाजपा के साथ मिलकर उपचुनाव में उतरी आजसू पार्टी को 1,15,669 वोट मिले जबकि झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) नीत गठबंधन के सहयोगी दल कांग्रेस को 93,699 मत मिले. मतों की गिनती सुबह आठ बजे शुरू हुई थी.

इस निर्वाचन क्षेत्र में 27 फरवरी को उपचुनाव हुआ था जिसमें 67.96 प्रतिशत मतदान हुआ था. वैसे तो 14 निर्दलीय समेत 18 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे लेकिन मुख्य मुकाबला कांग्रेस और आजसू के बीच था. कांग्रेस विधायक ममता देवी को आपराधिक मामले में दोषसिद्ध होने पर विधानसभा की सदस्यता के लिए अयोग्य ठहराये जाने के बाद यह उपचुनाव कराया गया.

Related Articles

Back to top button