खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव: भाजपा ने 40 स्टार प्रचकों की लिस्ट जारी की

रायपुर. खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में चुनाव प्रचार के लिए बीजेपी ने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है। बता दें कि खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा ने खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के सामाजिक समीकरण के हिसाब से कोमल जंघेल पर भरोसा जताया है। कोमल इससे पहले भी इस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ चुके हैं और बहुत कम अंतर से चुनाव हारे हैं।

वहीं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने वकील नरेंद्र सोनी को प्रत्याशी बनाया है। 40 वर्षीय नरेंद्र सोनी छात्र जीवन से राजनीति से जुड़े हुए हैं। महाविद्यालय में अध्यक्ष भी रह चुके हैं। नरेंद्र ने एलएलबी की पढाई की है। पिछले सात माह से खैरागढ़ को जिला बनाने क्रमिक भूख हड़ताल आंदोलन की अगुवाई भी कर रहे हैं।

Back to top button