सहयोगी दलों के साथ टकराव के चलते गुस्से में बयान दे रहे हैं खरगे: अनुराग ठाकुर

हमीरपुर. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के “आखिरी चुनाव” वाले बयान पर पलटवार करते हुए मंगलवार को कहा कि पार्टी प्रमुख (खरगे) “गुस्से में बयान” दे रहे हैं क्योंकि वह अपनी पार्टी और ‘इंडिया’ गठबंधन के सहयोगियों के बीच टकराव से निराश हैं.

ठाकुर का यह बयान खरगे द्वारा यह आशंका व्यक्त करने के एक दिन बाद आया है कि 2024 का लोकसभा चुनाव “भारत में लोकतंत्र को बचाने के लिए लोगों के लिए आखिरी अवसर” होगा. खरगे ने कहा था, ”यह (आगामी लोकसभा चुनाव) भारत में लोकतंत्र बचाने के लिए लोगों के पास आखिरी मौका होगा. अगर नरेन्द्र मोदी एक और चुनाव जीतते हैं, तो देश में तानाशाही होगी. भाजपा भारत में उसी तरह शासन करेगी जैसे पुतिन रूस में कर रहे हैं.” ठाकुर हमीरपुर जिले के दौरे पर थे. उन्होंने आगामी लोकसभा चुनावों की तैयारियों की समीक्षा के लिए नादौन क्षेत्र में भाजपा के सेक्टर प्रभारियों की बैठक में भाग लिया.

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री ठाकुर ने यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “कांग्रेस और ‘इंडिया’ गठबंधन के साझेदारों के बीच आपसी टकराव के कारण कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे गुस्से में बयान दे रहे हैं.” ठाकुर ने कहा कि आम विधानसभा चुनाव होने से पहले ही ‘इंडिया’ गठबंधन टूट जाएगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की स्थिति ऐसी है कि वह (लोकसभा में) विपक्ष का नेता बनने के लिए जरूरी सीटें भी नहीं जीत पा रही है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार पिछले विधानसभा चुनाव से पहले किए गए वादों को पूरा नहीं कर पा रही है, जबकि राज्य में उनकी पार्टी के नेता अपनी ही सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने में व्यस्त हैं.

Related Articles

Back to top button