किम की बेटी दूसरी बार सार्वजनिक रूप से सामने आई, उत्तराधिकारी को लेकर बहस फिर हुई तेज

सियोल. उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन देश के मिसाइल वैज्ञानिकों के साथ बैठक में अपनी बेटी के साथ पहुंचे. उनकी बेटी सार्वजनिक रूप से दूसरी बार सामने आई है. सरकारी मीडिया ने किम की बेटी को उनकी ‘‘सबसे प्रिय’’ एवं ‘‘अनमोल’’ संतान करार दिया तथा इस बहस को और तेज कर दिया कि क्या उसे किम की उत्तराधिकारी के रूप में पेश किया जा रहा है.

ऐसा बताया जा रहा है कि यह किम की दूसरी संतान जु ऐ है और उसकी आयु नौ से 10 साल के बीच है. इससे पहले वह पिछले सप्ताह सार्वजनिक रूप से नजर आई थी. सरकारी मीडिया द्वारा जारी तस्वीरों में वह अपने माता-पिता और अन्य अधिकारियों के साथ अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) के परीक्षण का अवलोकन करती दिखाई दी थी. उस समय सफेद कोट और लाल जूते पहने जु ऐ अपने पिता किम के हाथ में हाथ डालकर चलती दिखाई दी थी, जबकि उसके पीछे एक प्रक्षेपण वाहन पर लदी एक विशाल मिसाइल दिख रही थी.

उत्तर कोरियाई सरकारी मीडिया ने रविवार को बताया कि जु ऐ और किम ने ’’ासोंग-17 आईसीबीएम के प्रक्षेपण में शामिल वैज्ञानिकों, तकनीशियनों, अधिकारियों और अन्य र्किमयों के साथ तस्वीरें ंिखचवाई. ‘केसीएनए’ ने उसे किम की ‘‘सबसे प्रिय’’ एवं ‘‘अनमोल’’ संतान बताया. इसने कई तस्वीरें भी जारी कीं, जिनमें किम की बेटी लंबा एवं काले फर वाला काला कोट पहने अपने पिता की बांह पकड़े दिखाई दी. इससे पहले किम की बेटी जब 19 नवंबर को सार्वजनिक रूप से नजर आई थी, तब मीडिया ने उसे ‘‘किम की प्रिय’’ बेटी बताया था.

‘कार्नेगी एंडोवमेंट फॉर इंटरनेशनल पीस’ में विशेषज्ञ अंकित पांडा ने कहा, ‘‘यह निश्चित रूप से ध्यान देने वाली बात है.’’ उन्होंने कहा कि आईसीबीएम के परीक्षण में शामिल तकनीशियनों और वैज्ञानिकों के साथ मुलाकात के दौरान अपने पिता के साथ किम जु ऐ की तस्वीर इस विचार का समर्थन करती है कि उसे पिता की संभावित उत्तराधिकारी के रूप में पेश किया जा रहा है.

पांडा ने कहा, ‘‘सरकारी मीडिया का किम की इस बेटी के लिए उनके प्यार को रेखांकित करना इस बात को और पुख्ता करता है. इसके अलावा उनकी बेटी दोनों बार सामरिक परमाणु हथियारों के संदर्भ में सार्वजनिक रूप से सामने आई, जो उत्तर कोरिया की राष्ट्रीय सुरक्षा क्षमताओं में सबसे अहम स्थान रखते हैं. मुझे यह सब संयोग नहीं लगता.’’ दक्षिण कोरिया की खुफिया सेवा के अनुसार, ऐसा अनुमान लगाया गया है कि तस्वीरों में नजर आ रही बच्ची किम की दूसरी बेटी है और उसकी आयु करीब 10 वर्ष है तथा उसका नाम जु ऐ है.

दक्षिण कोरियाई मीडिया ने पहले अटकलें लगाई थीं कि किम के दो और बच्चे हैं. ऐसे में कुछ विशेषज्ञों ने यह सवाल उठाया है कि उत्तर कोरिया के एक पुरुष प्रधान समाज होने के मद्देनजर किम अपनी बेटी को अपनी उत्तराधिकारी के रूप में पेश क्यों कर रहे हैं.
कैलिफोर्निया स्थित रैंड कॉर्पोरेशन में सुरक्षा विश्लेषक सू किम ने कहा, ‘‘हमें बताया गया है कि किम के तीन बच्चे हैं, जिनमें संभवत: एक बेटा भी है. अगर यह सच है तो क्या ‘उत्तराधिकार के दृष्टिकोण से’ जु ऐ वास्तव में किम की ‘‘सबसे अनमोल’’ संतान हैं? मुझे लगता है कि अभी किसी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी होगी.’’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button