महाराष्ट्र के राज्यपाल कोविड-19 संक्रमण से उबरने के बाद अस्पताल से घर लौटे

मुंबई. कोविड-19 संक्रमण से उबरने के बाद महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को रविवार को यहां के एक अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. कोश्यारी (80) को कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि के बाद बुधवार को दक्षिण मुंबई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. राजभवन की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, राज्यपाल चार दिनों तक अस्पताल में रहने के बाद अपने आधिकारिक आवास पर लौट आए हैं.

बयान के मुताबिक, अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद राज्यपाल ने अपने शुभचिंतकों, चिकित्सकों और अस्पताल के र्किमयों के लिए धन्यवाद संदेश लिखा. राज्यपाल ने संदेश में लिखा, ‘‘ चार दिनों के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली है. अब मैं पूरी तरह से ठीक हूं. यद्यपि, मुझे कुछ और दिनों तक आराम करने की सलाह दी गई है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं सभी शुभचिंतकों को धन्यवाद देना चाहता हूं. मैं खासतौर पर डॉ.सम्राट शाह को सही निदान और इलाज के लिये तथा डॉ.शशांक जोशी और डॉ.समीर पागड को समय-समय पर परामर्श देने को लेकर धन्यवाद देता हूं. मैं सभी नर्स, अधिकारियों, कर्मचारियों और पूरे एच.एन.रिलायंस अस्पताल परिवार को मेरी ठीक से देखभाल करने के लिए धन्यवाद देता हूं.’’

Related Articles

Back to top button