उत्तर प्रदेश में सात साल पुराने हत्या के मामले में व्यक्ति को आजीवन कारावास

बलिया: बलिया की एक स्थानीय अदालत ने एक युवक की हत्या के तकरीबन सात वर्ष पुराने मामले में एक आरोपी को दोषी करार देते हुए उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई है । पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अभियोजन पक्ष के अनुसार जिले के सहतवार थाना क्षेत्र अंतर्गत ंिसगही गांव में 24 जून 2017 की शाम पैसे के लेन-देन में विवाद को लेकर संतोष ंिसह नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में राम किशोर ंिसह की तहरीर पर कमलेश कुंवर , उसके पिता सुदामा कुंवर और जे पी कुंवर के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस ने जांच के बाद सभी तीन आरोपी के विरुद्ध अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया था। पुलिस अधीक्षक ओमवीर ंिसह ने शनिवार को बताया कि अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी की अदालत ने शुक्रवार को सभी पक्षों की दलील सुनने के बाद आरोपी कमलेश कुंवर को दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई तथा दस हजार रूपये का अर्थ दंड भी लगाया। अदालत ने सुदामा कुंवर और जे पी कुंवर को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया।